आज कल शादी ब्याह का सीज़न चल रहा है। ऐसे में शादी एवं बारात के दौरान किया गया डांस सोशल मीडिया (Social Media) पर ख़ूब वायरल हो रहा है। एक शख्स के डांस का वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ढोल की थाप पर भी रंग जमा देते है कई लोग
शादी ब्याह के सीजन में लोग ख़ूब डांस करते है। कई लोग बारात में हाहाकारी डांस कर देखने वाले को झन्न कर देते है। कई व्यक्तियों द्वारा किया गया डांस लोगो को सोचने पर मजबूर कर देता है कि यह कौन सा डांस कर रहा है। बिना म्यूजिक (Music) के कई लोग डांस नहीं कर पाते है वही कई लोग ढोल की थाप पर भी माहौल बना देते है।
शख़्स के डांस स्टेप्स समझने में लोग नाकाम हो रहे है
शादी ब्याह में बारात के मौके पर नागिन डांस (Nagin Dance) काफ़ी प्रचलित है जिसमे लोग जमीन पर लोट-लोट कर डांस किया करते है। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ढोल की थाप पर बहुत अजीब डांस कर रहा है जिसे लोग देख कर समझ नहीं पा रहे है कि यह कौन सा डांस है। यह वायरल वीडियो 29 सेकंड का है।
डांस स्टेप्स देख, लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है
इस वायरल वीडियो में एक शख्स ढोल की थाप पर कभी पीटी (PT), कभी परेड (Parade), कभी सलूट (Salute) मारते तो कभी-कभी खड़े-खड़े एक्सरसाइज (Exercise) करते नजर आ रहा है। इसके मजेदार डांस स्टेप्स देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा है। व्यक्ति को डांस करते देख इसके अगल-बगल के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार यह कर क्या रहा है? यह कौन सा डांस है?
आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है यह वीडियो
यह वायरल वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Deepanshu Kabra) ने 21 अप्रैल 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया था उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान”. इस वीडियो पर व्यूज (Views) का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।
देखें वीडियो
ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. 😅 pic.twitter.com/Vh7BqQokaZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 21, 2022
यह भी पढ़ें: पुलिसवालों ने किया ‘कच्चा बादाम’ पर डांस, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा…
तरह-तरह की प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे हैं लोग
इस वायरल मजेदार वीडियो पर लोग अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि “इस डांस से स्वास्थ्य भी सुधरेगा और अनुशासन भी देखने को मिलेगा” तथा एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि “अगर कोई उसके डांस के दौरान सावधान बोल देता तो यह शख़्स रुक जाता है”।