एक कहावत आपने सुनी होगी जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है। दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग है जो दूसरे के बारे में सोचते है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल एक बेकरी की तस्वीर के साथ कुछ लिखा हुआ पोस्टर ने इस कहावत को सही साबित कर दिया है।
अनाथ बच्चों के लिए शुरू की गई एक पहल
वायरल यह तस्वीर एक बेकरी की है जिसमें केक, कुकीज, कपकेक्स, पेस्ट्रीज आदि बनाते हैं। साथ ही वहां एक नोट लिखा पोस्टर लगा है। जिस में लिखा है कि 0 से 14 साल तक के जिन बच्चे के माता-पिता नहीं है यहां उन्हें केक फ्री में मिलेगा।

Love and Respect for the Shop Owner.❤️ pic.twitter.com/aNcSfttPrV
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 12, 2022
यह भी पढ़ें: केरल के इस शख्स ने किया कमाल, परिवार के साथ घूमने के लिए बना लिया खुद का प्लेन
अनाथ बच्चों को दी जा रही है थोड़ी सी खुशी।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Devriya) के कनक स्वीट्स (Kanak Sweets) ने अनाथ बच्चों के लिए इस पहल की शुरुआत की है। उनका उद्देश्य है कि जिन बच्चे के माता-पिता नहीं होते उनके लिए जिंदगी बेहद कठिन और दुखदायक हो जाती है। ऐसे बच्चे को थोड़ी सी खुशी देने की छोटी सी कोशिश की गई है। कनक स्वीट्स ने आईएएस अवनीश शरण को इस बात की जानकारी दी है।
लोगों के लिए बने प्रेरणा।
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को आईएएस अवनीश शरण (IAS Avnish Saran) ने शेयर किया है। लोगों ने दुकानदार की इस पहल को काफी सराहा है और इस तस्वीर को 26,000 से ज्यादा लाइक और 2000 से अधिक रिट्वीट्स मिले हैं। इस दुकानदार की नेकी और सोच औरों के लिए प्रेरणादाई है।