हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के हमशक्ल को देखा गया था। जो बिल्कुल सलमान खान के जैसा दिखता था। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है जिसकी शक्ल रितिक रोशन और आदित्य राय कपूर से मिलती जुलती है।
यह तस्वीर एक भिखारी की है।
दरअसल, ऋतिक रोशन और आदित्य राय कपूर जैसा दिखने वाला यह व्यक्ति एक पैर से विकलांग है और दिल्ली में भीख मांग कर अपना गुजारा करता है। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से उनका यह लुक सामने आया था। वो इस फिल्म में बढ़ी हुई दाढ़ी और एविएटर गॉगल्स में दिख रहे थे। उनके इसी लुक से मिलता-जुलता लुक इस व्यक्ति का भी है जिसे सोशल मीडिया पर ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।

टि्वटर अकाउंट्स से इस पोस्ट को शेयर किया गया है।
ट्विटर पर इस पोस्ट को 20,000 से ज्यादा लाइक और हजारों रिट्वीट भी मिल चुके हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह तस्वीर किसी भिखारी की नहीं है। लोगों को यकीन दिलाने के लिए यूजर ने भिखारी का पूरा वीडियो अपने हैंडल से शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: पिता के एक्सीडेंट के बाद 7 साल का यह बच्चा बना डिलीवरी बॉय, रात में साइकिल से करता है डिलिवरी
लोग मिला रहे हैं चेहरे।
इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग इस व्यक्ति के लुक को ‘आदित्य राय कपूर’ और ‘फरहान अख्तर’ से मिलता-जुलता बता रहें है। कुछ का कहना है कि “पुष्पा” का अल्लू अर्जुन जैसा लग रहा है और कुछ ने तो ‘ऋतिक रोशन’ जैसा बताया है। और भी तरह-तरह के लोगों से इस चेहरे को मिलाया जा रहा है। बॉलीवुड के ऐसे बहुत से चेहरे हैं जिनके हमशक्ल सामने आ चुके हैं।