देश में बहुत से ऐसे युवा हैं जो उच्च स्तर पर शिक्षा पाने के बाद भी बेरोजगार रह जाते हैं और अपनी जिंदगी का गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे काम करने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन कोटा के रहने वाले रचित अग्रवाल की कहानी इन सबसे अलग है और युवाओं को प्रेरित करने वाली है।
रचित को 6 करोड़ सालाना पैकेज नौकरी मिली
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा शहर की शक्तिनगर (Shakti Nagar) के रहने वाले रचित अग्रवाल (Rachit Agrawal) को सलाना 6 करोड़ पैकेज की नौकरी मिली है। रचित के पिता का नाम राजेश अग्रवाल (Rajesh Agrawal) हैं और उनकी मां का नाम संगीता अग्रवाल (Sangeeta Agrawal) है। उनके पिता व्यवसाई हैं वह कोटा में फूड पैकेजिंग का काम करते हैं।

काफी खुश है माता पिता
रचित के माता पिता अपने बेटे 6 करोड़ यानी कि 50 लाख का महीना नौकरी मिलने पर बेहद खुश हैं रोजाना 1 लाख 66 हजार बैठता है। हालांकि, रचित ने कोटा के निजी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की। इंजीनियरिंग (engineering) की परीक्षा के तैयारी के दौरान रचित यूएस (US) के विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने की सोची। इसके लिए उन्होंने स्कालेस्टिक एप्टीयूड टेस्ट दिए, आपको बता दें, यह एक स्टेंडर्ड का एग्जाम है और इसी के माध्यम से छात्रों को यूएस के कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।
2 करोड़ का मिला स्कॉलरशिप
रचित अग्रवाल को स्कोलेस्टिक एप्टीयूड पास करने के बाद दो करोड़ की स्कॉलरशिप (scholarship) मिली, जिसके बाद रचित ने “आर्लिंगटन” में “यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास” में दाखिला लिया। इसके बाद कंप्यूटर साइंस के साथ इकोनॉमिक्स और दर्शनशास्त्र के लिए 4 साल तक न्यूनतम मार्क्स मेंटेन करने होते थे इतना ही नहीं रचित ने पढ़ाई के दौरान कई कोडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत भी हासिल की।

यह भी पढ़ें: अगर आपका PAN खो गया है तो आप ऑनलाइन उसे आसानी से निकाल सकते हैं, जाने तरीका
मई में हुई थी पढ़ाई पूरी
यूएस में पढ़ाई के दौरान रचित में तीन स्टार्टअप की शुरुआत की, उनमें से दो के लिए पैसे इकट्ठा किया और प्रमुख क्रिप्टो कंपनियों में कुल मिलाकर 5 इंटर्नशिप की। इसी वर्ष मई में रचित ने अपनी पढ़ाई पूरी की और डिग्री मिलने पर कई कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई किया एक बड़ी कंपनी इन्हें नेगोशिएशन के बाद सलाना 8 लाख यूएस डॉलर के मुताबिक करीब 6 करोड़ का जॉब ऑफर की है। रचित के माता-पिता को अपने होनहार बेटे पर गर्व है।
रचित सॉफ्टवेयर कोडिंग टीम के हिस्सा होंगे
आपको बता दें की, रचित अग्रवाल यूएस मल्टीनेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर कोडिंग टीम का हिस्सा होंगे। फिलहाल उन्हें ऑफर का लेटर मिल चुका है कंपनी की पॉलिसी की वजह कंपनी का नाम सार्वजनिक करने से मना कर दिया गया है, रचित कंपनी मुख्यालय पहुंच चुके हैं अगले महीने नौकरी ज्वाइन करने वाले हैं। उनकी इस उपलब्धि को हमारे टीम के तरफ से बहुत-बहुत बधाई।