22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

इंजीनियर की नौकरी में नही मिला सुकून तो शुरू किया खुद का चाय का बिज़नेस, पढ़े यह वायरल कहानी

कहा जाता है कि आपका मन जिस काम को करने में लगे वही काम करना चाहिए। अपने पसंदीदा काम को करने से ही कोई इंसान आगे बढ़ पाता है। जिस काम में मन ही न लगे उस काम को करने से क्या फायदा। उससे इंसान कभी आगे भी बढ़ नही पाता है।

आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने काम को ईमानदारी से अंजाम दिया। अपने पसंदीदा काम के लिए अपनी अच्छी नौकरी का त्याग कर दिया और खुद की दुकान शुरू की। (Engineer chai wala) आइये जानते हैं उनके बारे में।

नौकरी का त्याग किया

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर छिंदवाड़ा के अंकित नागवंशी (Ankit Nagwanshi) एक ऐसे ही व्यक्ति हैं जो अपनी सीट पर आने वाली दो वक्त की चाय से काफी नाखुश थे और इस परेशानी का हल नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी उस नौकरी को अलविदा कह दिया, जिससे वो अच्छी तनख़्वाह (Salary) पा रहे थे।

Internet

चाय की स्टॉल लगाया

नौकरी के दौरान हर रोज़ उनकी सीट पर दो कप चाय का आना मानों उन जरूरी कामों में से एक था, जो वह अपने ऑफिस (Office) में करते थे। अंकित चाय को दिन की सबसे जरूरी चीज़ों में से एक मानते हैं। एक कप चाय की प्याली उन्हें काफी सुकून देने के साथ ही काम के लिए प्रेरित भी करती है।

Internet

चाय में नही मिला सुकून

अंकित के ऑफिस में मिलने वाली चाय उन्हे वह सुकून नहीं दे पाती थी, जिसकी तलाश में अंकित रहते थे। एक दिन चाय उनके पास पहुंची तो उन्होंने चाय लेकर आने वाले व्यक्ति से उनकी इनकम के बारे में पूछा। चाय लेकर आए व्यक्ति की इनकम को जानकर अंकित हैरान रह गए। उस व्यक्ति की इनकम उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, लेकिन फिर भी उस चाय में वह स्वाद नहीं था जिसकी चाह अंकित को हुआ करती थी।

Internet

इंजीनियर चाय वाला बनें अंकित

अंकित ने अचानक ही अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर ‘इंजीनियर चायवाला’ (Engineer chai wala) के नाम से अपनी चाय के स्टॉल की शुरुआत कर दी। अंकित अपनी टी-स्टॉल पर तीन तरह की चाय के साथ पोहा भी रखते हैं। इंजीनियर चायवाला टी- स्टॉल पर इम्यूनिटी चाय कि कीमत 8 रुपये, साऊथ इंडियन कॉफी कि कीमत 15 रुपये, मसाला चाय कि कीमत 8 रुपये और नागपुरी तर्री पोहे कि कीमत 12 रुपये है।

Internet

प्रसिद्ध हुए अंकित

अंकित के टी-स्टॉल को उनकी चाय के स्वाद के साथ ही उनके स्टॉल पर लिखा उनका परिचय प्रमाण भी आकर्षण का केंद्र बनाता है। अंकित अपनी टी-स्टॉल पर लिखते हैं- वैसे तो मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूँ। मैं कई कंपनियों जैसेः विप्रो, बिज़नेस इंटेलीजेंस और ट्रस्ट सॉफ्टवेयर में काम कर चुका हूँ।

Internet

नौकरी में सुकून नही मिला

अंकित कहते हैं कि जहां पर वह काम करते थे वहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं मिलता था। अंकित हमेशा से ही बिज़नेस करना चाहते थे। हर रोज़ उनकी टेबल पर चाय आती थी लेकिन उन्हें कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। वह कहते हैं कि मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूँ। मैं चाहता था कि एक लाज़वाब चाय पीने को मिले, तो मैने चाय के स्टॉल से ही अपने छोटे से बिज़नेस की शुरुआत की है।

अगर आपको भी अंकित की कहानी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -