23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बहन की जलती चिता में कूद गया भाई- बहन की मौत के बाद था सदमे में

भाई-बहन का प्यार दुनिया में सबसे ऊपर होता है। भाई-बहन आपसे में चाहे कितना भी क्यों न लड़ ले लेकिन एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वो अधिक समय तक एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। अभी एक ऐसी ही भाई-बहन से जुड़ी घटना सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है। जिसमें एक भाई का अपने बहन के प्रति प्रेम देख लोगों की आंखे नम हो रही हैं।

बहन की चिता पर लेटा भाई

भाई-बहन का प्रेम दुनियां में सबसे पवित्र होता है। भाई-बहन के रिश्ते में लड़ाई भी बहुत होती है पर प्यार भी अत्यधिक रहता है। भाई-बहन एक दूसरे के बिना अधिक समय तक रह नहीं सकते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भाई का अपने बहन के प्रति प्यार देख लोगो की आंखें नम हो गई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गांव में एक भाई अपनी बहन की चिता पर लेट जाता है।

Internet

कुएं में मिली प्रीति की लाश

मीडिया के मुताबिक मध्य प्रदेश के इस गांव में प्रीति दांगी उर्फ ज्योति नाम की एक लड़की अपने परिवार के साथ रह रही थी। गुरुवार की शाम में प्रीति खेत गई थी और फिर खेत से ही अचानक लापता हो गई। घटना के अगले दिन यानी शुक्रवार सुबह प्रीति की लाश कुएं में मिली थी। प्रीति की लाश कुएं में मिलने से पुलिस इस मामले का जांच पड़ताल करने पहुंची और लाश का पोस्टमार्टम कर उसके परिवार को सौंप दिया, जिसके बाद शाम में प्रीति का अंतिम संस्कार हुआ।

बहन के जलती चिता पर लेट गया भाई

प्रीति का चचेरा भाई करण दांगी शनिवार को श्मशान घाट पहुंचा, जहां उसकी बहन प्रीति की चिता जल रही थी। प्रीति का भाई प्रीति के जलती चिता पर लेट गया। जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वह पूरी तरह झुलस चुका था। फिर भी लोग उसे किसी तरह चिता पर से उठाकर अस्पताल (Hospital) ले गए लेकिन रास्ते में ही वह दम तोड़ दिया।

Internet

यह भी पढ़ें: चला था हाथी के साथ फुटबॉल खेलने, हाथी के एक शॉर्ट से हुआ ढेर- वायरल हो रहा है वीडियो

बहन के चिता के पास अंतिम संस्कार

रविवार को करण दांगी का भी अंतिम संस्कार उसकी बहन प्रीति के बगल में ही किया गया। पुलिस अब करण दांगी के भी मौत का जांच पड़ताल कर रही है। एक ही घर के भाई-बहन के मौत से घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। सभी लोग इस घटना से काफी दुःखी हैं। भाई का बहन के प्रति इस प्रेम के बारे में जो भी सुन रहा है उसकी आंखें नम हो जा रही हैं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -