30.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

Viral Video: पहाड़ से लड़खड़ा कर गिरा ऊंट, लोग बोले “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे”

हिंदी में बहुत सी ऐसी कहावतें हैं जो बहुत ही मशहूर है एवं उनका प्रयोग हम अधिक करते हैं। एक ऐसा ही कहावत है “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे”। यह कहावत हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं लेकिन ऐसा होते हुए कभी देखने को नहीं मिला था लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें ऊंट पहाड़ के नीचे आते दिख रहा है। आइये जानते हैं इस पूरे खबर के बारे में।

ऊंट उतरा पहाड़ के नीचे

बहुत से लोगों को अपनी बातों में हिंदी की कहावतों का प्रयोग कर बोलना बहुत पसंद होता है इसीलिए हिंदी में बहुत सी ऐसी कहावतें हैं जो बहुत ही मशहूर है। उन मशहूर कहावतों में से एक कहावत यह भी है कि “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। कहावत के अनुसार यह दृश्य देख पाना संभव नहीं था लेकिन अभी इस कहावत के अनुसार एक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ऊंट को पहाड़ से नीचे उतरते देखा जा रहा है।

Internet

13 सेकेंड का है यह वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो 13 सेकंड का है। इसमें हाईवे के किनारे एक पहाड़ पर से ऊंट को नीचे उतरने की कोशिश करते देखा जा रहा है। ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है क्योंकि ऊंट रेगिस्तान को किसी भी वाहन या अन्य जानवर से पहले एवम् बेहतर तरीके से पार कर सकता है लेकिन ऊंट के लिए पहाड़ पर से उतरना आसान नहीं होता है।

Internet

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: लड़की के चक्‍कर में पड़ गए ‘पंचायत’ के सचिव जी, जल्द आ रही है उनकी फिल्म ‘जादूगर’

पहाड़ से नीचे गिरा ऊंट

अपने लंबे टांगों से पहाड़ पर से उतरने में ऊंट का संतुलन बिगड़ जाता है और ऊंट फिसल कर सीधा नीचे गिरता है लेकिन सबसे अच्छी बात यह हुई कि ऊंट को किसी तरह की कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी और वह गिरने के बाद फिर से खड़ा होकर चलने लगा। यह क्लिप अब तक 1 लाख 80 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है एवं 6 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस क्लिप को लाइक (Like) भी किया है।

Internet

हर प्लेटफॉर्म पर वायरल यह वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया के हर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर @pantlp नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि ऊंट और पहाड़…..। इस वीडियो पर यूजर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं।

Internet

लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट

कुछ यूजर्स (User) इस दृश्य को “अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे” वाली कहावत से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि बेचारा ऊंट। कुछ राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस दृश्य को महाराष्ट्र की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग ऊंट के लिए फिक्र मंद होते दिख रहे हैं, वहीं कई लोग इस दृश्य का मजा ले रहे हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -