17.1 C
New Delhi
Wednesday, March 22, 2023

छोटे बच्चे ने डांट दिया पिता को, कहा- ‘पूरी जिंदगी कैमरे में ही घुसा रहूं मैं’, देखें मज़ेदार वीडियो

आजकल जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ स्मार्टफ़ोन (Smartphone) हो गयी है। आजकल हर कोई पूरी तरह से स्मार्टफोन पर निर्भर हो गया है। लोग स्मार्टफोन के वजह से सोशल मीडिया (Social Media) के काफी शौकीन हो गए है। बहुत से माता-पिता अपने बच्चे को 24 घंटे फिल्मी अंदाज में दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं, जिसका वीडियो कई बार वायरल भी हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बच्चा अपने माता-पिता के वीडियो बनाने की हरकतों से परेशान हो गया हैं।

सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ी वीडियो होती रहती है वायरल

हर किसी को रील (Reel) या वीडियो (Video) बनाना पसंद नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं लेकिन आजकल बच्चों से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है जिसके वजह से हर माता-पिता अपने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Platform) पर अपलोड रहते हैं। लेकिन कुछ बच्चे अपने माता-पिता के इन हरकतों से परेशान हो गए हैं।

माता-पिता के इन हरक़तों से परेशान हो गए हैं बच्चे

अपने माता-पिता के इन हरक़तों से परेशान हो कर एक बच्चे ने अपने पिता को ख़ूब खरी-खोटी सुनाया है जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम मौलिक (Maulik) है। इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि उस बच्चे के पिता उसका वीडियो बना रहे है। वह कहते कि “हेलो मौलिक और फिर उसे कैमरा में रिकॉर्ड (Record) करना शुरू कर देते हैं” लेकिन कैमरा देखते ही मौलिक गुस्से में आ जाता है और वह खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देता है।

बच्चे की बातें सुन कर पिता हो गए हैरान

मौलिक कैमरा की तरफ देखते हुए कहता है कि “यार क्या है यह? आपको क्या हुआ है? मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, वहाँ हर जगह आप कैमरा (Camera) लेकर जाते हो, हर चीज में कुछ करने ही नहीं देते, हर समय मुझे रिकॉर्ड करने में लगे रहते हो”. बच्चे की यह बात सुनकर मौलिक के पिता हैरान रह गए।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: दो महीने के बच्चे को बोलता देख शॉक हुईं मां, तेजी से वायरल हो रहा है Video

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है यह वीडियो

जब उन्होंने अपने बेटे से ऐसा जवाब सुना तब उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ लेकिन उन्होंने फिर पूछा कि क्या तू गन्ने का जूस पी रहा है? या कुछ और कर रहा है? तो मौलिक ने जवाब दिया कि हां जूस पी रहा हूं और यह अच्छा लग रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर @molikjainhere नाम के अकाउंट से पोस्ट (Post) किया गया है।

हर बच्चे के साथ ऐसा ही हो रहा है

इतना ही नहीं मौलिक आगे बोलता है कि यह मेरे साथ ही नहीं हर बच्चे के साथ होता है। हर बच्चे के माता-पिता चाहते हैं कि वह प्रभावित करने वाला वीडियो बना सके और उसका बच्चा वायरल हो। मैं खुद को वायरल करने के लिए दिन भर फोन में ही घुसा रहूँ? अपनी लाइफ एंजॉय (Enjoy) नहीं करू क्या? दिन भर वीडियो, वीडियो, वीडियो। इसके बाद मौलिक ने अपने पिता से वीडियो बंद करने को कहा।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -