24.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

बच्ची ने चकाचक गाने पर किया जबर्दस्त डांस, लोग बोले- ये तो Aaradhya Bachchan है, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है, जिन्हें लोग ख़ूब पसंद भी करते है। आजकल सोशल मीडिया पर एक बच्ची के डांस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई लोगो को लगा कि यह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एवं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) है। लेकिन यह कोई और लड़की है जो आराध्या की तरह दिखती है।

चकाचक गाने पर हूबहू सारा जैसा किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो में यह लड़की सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) एवं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म “अतरंगी रे” (Atrangi Re) का गाना “चकाचक” (Chakachak) पर डांस करते नज़र आ रही है, जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे है।

सारा जैसे हरे रंग की साड़ी में किया डांस

इस वायरल वीडियो में यह लड़की “चकाचक” गाने में सारा अली खान जैसी मैच हरी रंग की साड़ी पहनी हुई है एवं इसके डांस स्टेप्स (Dance Steps) भी सेम (Same) सारा जैसा ही है।

आराध्या बच्चन से मिलती है इस लड़की की सकल

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगो का कहना है कि आराध्या की याद आ गई। इस लड़की का हेयर स्टाइल (Hairstyle) आराध्या बच्चन जैसा ही है और इस चुलबुली लड़की का सकल भी काफ़ी हद तक आराध्या से मिलता है जिसके वजह से कई लोगो को समझ नहीं आया की यह आराध्या है या कोई और?

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: पुलिसवालों ने किया ‘कच्चा बादाम’ पर डांस, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा…

वीडियो पर लाइक और कमेंट नहीं रुक रहे हैं

इस वीडियो के वायरल होते ही लोगो के लाइक्स (Likes) एवं कमेंट (Comment) रुक नहीं रहे है। कई लोगो ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि “आराध्या बच्चन आ गई”, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ” मुझे लगा कि यह ऐश्वर्या की बेटी है” वही एक फैन ने लिखा है कि “यह लड़की बिल्कुल आराध्या जैसी दिखती है”।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -