कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें विशेष सुविधा उपलब्ध होने पर भी उन्हें पढ़ने में मन नहीं लगता या वह पढ़ नहीं पाते लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जो असुविधा में भी सुविधा ढूंढ कर पढ़ने की इच्छा रखते हैं। अभी इंटरनेट (Internet) पर एक बच्चे का तस्वीर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे को स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करते हुए देखा जा रहा है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।
बच्चे कमाल का जज्बा
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि एक बच्चा अंधेरे में घर की छत पर बैठकर रोड लाइट की रोशनी में लगन के साथ पढ़ाई कर रहा है। इस बच्चे के अंदर पढ़ाई करने का जुनून है जिससे यह कहा जा सकता है कि यह बच्चा जुगनू की रोशनी में इतिहास लिखने की कोशिश कर रहा है। यह तस्वीर लोगों के दिल को छू लेने वाली है।

अवनीश ने लिखी कैप्शन
एक रिपोर्ट (Report) के अनुसार यह तस्वीर बिजनौर (Bijnaur) नगर पंचायत के सहानपुर के मोहल्ला मलयान (Malyan) का बताया जा रहा है। इस बच्चे का नाम ईशान है और यह चौथी कक्षा में पढ़ता है। इस पोस्ट को IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Officer Avnish Saran) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर (Share) करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि, ‘हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए’ यह पोस्ट लोगो का दिल छू लेने वाला है। इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने बच्चे की तारीफ करते हुए लिखा है कि पढ़ाई ही है जो हमें श्रेष्ठ बनाती है।

हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए. pic.twitter.com/Cn4P3CMYhs
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 1, 2022
आईपीएस नवनीत सिकेरा ने शेयर किया तस्वीर
वहीं आईपीएस नवनीत सिकेरा (IPS Navneet Sikera) ने फेसबुक (Facebook) पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘बस यही दुआ है कि इस बच्चे के लिए इसकी मेहनत का फल ईश्वर इसे जरूर दें और बड़ा होकर एक मैसेज करे, तब मैं इसके संघर्ष की पूरी कहानी आपके सामने रखूं’।

यह फ़ोटो जिला बिजनौर के कस्बा साहनपुर से है जहाँ शहरी क्षेत्र होने व डिजिटल के इस युग में भी बच्चा स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ने के लिए मजबूर है। ऐसे लगनशील बच्चों के लिए शासन व प्रशासन को मदद के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए।@dmbijnor@Comm_Moradabad @myogiadityanath pic.twitter.com/ybFd1E0aBm
— Anamika Arya (@vanamikaarya) September 1, 2022
यह भी पढ़ें: यह है देश का अनोखा दुकान, जहां दुकान के मालिक से लेकर काम करने वाले भी बोलते हैं फर्राटेदार संस्कृत
सरकारी योजना का उचित लाभ
आपको बता दें, इस तस्वीर के संबंध में सोशल एक्टिविस्ट अनामिका आर्य (Social Activist Anamika Arya) ने जिला अधिकारी बिजनौर व मुरादाबाद कमिश्नर (Muradabaad Commissioner) को इस बारे में टि्वट कर बच्चे की आर्थिक स्थिति एवं पात्रता को देखते हुए उस बच्चे को सरकार की तरफ से सहायता दिलाने का आग्रह किया था। इसके बाद मुरादाबाद कमिश्नर ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कर पात्रता की स्थिति में उचित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।