28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बिना पढ़े बच्चा बनना चाहता है इंजीनियर, देखें यह मासूमियत से भरा वीडियो

जिंदगी का सबसे अहम पड़ाव बचपन होता है। बचपन में इंसान पढ़ाई लिखाई से दूर भागता है वह चाहता है कि किसी तरह उसे पढ़ाई ना करना पड़े। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बच्चा बिना पढ़े लिखे ही इंजीनियर (Engineer) बनना चाहता है।

बच्चा बिना पढ़े लिखे ही बनना चाहता है इंजीनियर

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक मां अपने बच्चे को पढ़ा रही हैं लेकिन बच्चा चाहता है कि किसी भी तरह उसे पढ़ाई से छुटकारा मिले इसलिए वह रोने लगता है। मां बच्चे को चुप कराते हुए समझाती हैं अगर तुम पढ़ोगे लिखोगे नहीं तो बड़े होकर आर्मी में डॉक्टर कैसे बनोगे। मां की बात सुनने के बाद बच्चा बड़ी मासूमियत के साथ जवाब देते हुए कहता है कि मैं तो बड़ा होकर इंजीनियर बनूंगा क्योंकि इंजीनियर बनने के लिए नहीं पढ़ना पड़ता है। बच्चे का इस प्रकार का जवाब सुनने के बाद मां को हंसी आ जाती है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: घास की खेती करके सालाना 20 लाख की कमाई कर रहे हैं किसान मेघराज, जानिए कैसे होती है खेती

बच्चे का जवाब सुनकर लोगों को हंसी आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो को 3.2 लाख लोगों ने देखा है इसके अलावा 2.9 हजार लोगों ने पसंद भी किया है। वही लोगों ने बच्चे की मासूमियत को देखते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। वही एक यूजर ने बच्चे को समझाते हुए लिखा है “बेटे इंजीनियर बनने के लिए भी बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है।” दूसरे ने मजाक के ढंग से लिखा है “गजब बेइज्जत किया है हम जैसे इंजीनियरों का” बहुत से यूजर और भी कितने प्रकार से अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहें है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -