कॉकरोच की समस्या हर किसी के घर में देखने को मिलती है। लोग घर में इधर-उधर चल रहे कॉकरोच से परेशान रहते हैं। लोग अक्सर कॉकरोच से छुटकारा पाना चाहते हैं। आपको बता दें कि एक कीट नियंत्रण पद्धति का टेस्ट करने के लिए एक कंपनी ने अजीबो गरीब शर्त सामने रखी है। कंपनी के इस अजीब शर्त को पूरा करके आप लाखों रूपये कमा सकते है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
कॉकरोच से लोग परेशान
कॉकरोच (Cockroach) हर जगह देखने को मिल जाते हैं। इससे लोग परेशान रहते हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं। कॉकरोच अपने साथ घर में तरह-तरह की बीमारियों को भी लाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताएंगे जो कॉकरोच की मदद से आपको लखपति बना देगा। जहां कंपनी इतना पैसा देने को तैयार है वहां कम्पनी की एक शर्त भी है।

कंपनी की है कुछ शर्ते
शर्त यह है कि आपको अपने घर में 100 या उससे अधिक कॉकरोच को छोड़ना होगा। उत्तर कैरोलिया स्थित एक कंपनी The Pest Informer संयुक्त राज्य में अपने घर में 100 कॉकरोच छोड़ने के बदले मालिकों को 2000 डॉलर यानी की करीब डेढ़ लाख रुपए दे रही है। यह बात सुनने में बहुत ही अजीब लग रहा है इस पर विश्वास कर पाना भी बहुत ही मुश्किल है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
कीट नियंत्रण तकनीक का नहीं करना होगा उपयोग
संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में एक कीट नियंत्रण कंपनी की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया है जो यह जांचना चाहते है कि घरों में कॉकरोच का संक्रमण कैसे काम करता है। शर्त यह भी है कि घर के मालिकों को इन 30 दिनों की अवधि के दौरान किसी अन्य कीट नियंत्रण तकनीक का इस्तेमाल करना साफ मना है।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम के तहत आवेदन जुलाई से शुरू, जानें शैक्षणिक योग्यता, सैलरी समेत पूरी जानकारी
पालतू कॉकरोच होंगे यह कॉकरोच
कंपनी के मुताबिक अगर इन 30 दिनों के अंत तक संक्रमण का सफाया नहीं होता है तो कंपनी अपने पोस्ट में गारंटी देती है कि वहां स्टैंर्ड्स कॉकरोच ट्रीटमेंट का यूज़ करेगी। अगर आप भी कॉकरोच के साथ 30 दिन बिताने तो तैयार है और लखपति बनना चाहते है तो आपके पास एक घर होना चाहिए या आप किराए पर रहते हैं तो घर के मालिक से लिखित स्वीकृति होनी चाहिए। आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आप कॉन्टिनेंटल यूनाइटेड स्टेट्स के वासी होने चाहिए।
कंपनी कराएगी पारंपरिक इलाज़
आपके जानकारी के लिए बता दें की स्टडी (Study) की अवधि में इस कॉकरोच ट्रीटमेंट (Cockroach Treatment) का प्रयास न करें। अगर कॉकरोच संक्रमण समाप्त नहीं हुआ तो आपको बिना किसी खर्च के कंपनी के तरफ से पारंपरिक कॉकरोच उपचार का भी ऑप्शन (Option) मिलेगा।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।