दुनियां में कई ऐसे देश हैं जहां की व्यवस्था हमारे देश से बिल्कुल अलग है। उन्ही देशों में से एक देश ऐसा है जहां के राष्ट्रपति (President) बिना सुरक्षा के ही अकेले सड़क पर घूमते हैं। अन्य देशों के तरह ही इस देश में भी लोगों को हर तरह की सुविधा दी जाती है। इस देश की कुल आबादी मात्र 33 है। आइए जानते हैं इस छोटे देश (Small Country) के बारे में।
नेवादा में बसा यह देश
इस छोटे से देश का नाम मोलोसिया है और यह देश अमेरिका (America) के नेवादा (Nevada) में बसा हुआ है। इस देश की सबसे खास बात यह है कि यह स्वघोषित देश है। इस देश की स्थापना की कहानी कुछ इस प्रकार है, वर्ष 1977 में यहां के रहने वाले केविन बॉघ (Kevin Baugh) और उनके एक दोस्त के मन में अमेरिका से अलग एक देश बनाने का ख्याल आया फिर क्या था बॉघ ने अपने दोस्तों की मदद से मोलोशिया नाम के देश की नींव रखी।

केबिन बॉघ हैं राष्ट्रपति
इस देश की स्थापना के बाद से ही यहां के राष्ट्रपति केविन बॉघ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को देश का तानाशाह घोषित कर दिया है। साथ ही उनकी पत्नी को भी देश की पहली महिला का दर्जा दिया गया है। इस देश की जनसंख्या कुल 33 है। इनमे से ज्यादातर लोग केविन के करीबी और रिश्तेदार हैं। हालांकि, अभी तक इस देश को दुनिया के किसी भी सरकार के तरफ से मान्यता नहीं दी गई है। लेकिन इस देश में भी अन्य देशों की तरह लाइब्रेरी (Library), स्टोर (Store) तथा शमशान घाट के अलावा और भी कई सुविधाएं उपलब्ध है। इस देश की सबसे खास बात यह है कि इस देश में अपना कानून, ट्रेडिशन (Tradition) और करंसी (Currency) भी है।

घूमने आते हैं पर्यटक
मोलोसिया में पर्यटक के मामले में भी काफी प्रचलित है। इस देश के बारे में जानने और घूमने के लिए जो भी पर्यटक आते हैं उन्हें अपने पासपोर्ट (Pasport) पर स्टैंप (Stamp) लगवाना पड़ता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की केविन ने अपने जिस दोस्त के साथ मिलकर इस देश की स्थापना की थी उस दोस्त ने कुछ ही समय के बाद अपने इस विचार को छोड़ दिया। लेकिन, केविन ने अपने शौक को जारी रखते हुए देश के विकास के लिए काम करते रहे।

यह भी पढ़ें: गरीबी: अपने बच्चों का पेट भरने के लिए यह पिता उन्हें गोद में लेकर दिन भर चलाता है रिक्शा, देखें वीडियो
घूमने में लगता है मात्र 2 घंटे
इस देश की स्थापना को 40 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी टूरिस्ट (Tourist) मात्र 2 घंटे का समय निकालकर इस देश में घूमने आते हैं। इस देश की सबसे खास बात यह है कि केविन राष्ट्रपति होते हुए भी खुद ही अपने देश की बिल्डिंग और सड़कों को टूरिस्ट को दिखाते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।