23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

कलेक्टर साहब का अनोखा अंदाज, स्कूल में जमीन पर बैठकर बच्चों संग करने लगे भोजन

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी वर्तमान में बिहार के कटिहार जिले के डीएम उदयन मिश्रा (DM Udyan Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम उदयन मिश्रा का यह वीडियो देख लोग उनकी ख़ूब तारीफ़ कर रहे है। आइये जानते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में।

जिला पदाधिकारी का वीडियो वायरल

बिहार (Bihar) के कटिहार (katihar) जिले के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत में चल रही विकास योजना के तहत जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने आंगनबाड़ी केंद्र, सभी सरकारी विद्यालयों एवं जनवितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रौतारा में अपना कुछ अनोखा अंदाज़ दिखाया जो देखने वालो को हैरान कर देने वाला था। वहां मौजूद पदाधिकारी, शिक्षक, ग्रामीण एवं बच्चे सहित सब उन्हें देख आश्चर्यचकित रह गए एवं उनका यह अनोखा अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Internet

जमीन पर बैठ कर किया भोजन

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जिला पदाधिकारी भोजन की गुणवत्ता जांच करने के लिए वहां भोजन कर रहे स्कूल के बच्चो के साथ जमीन पर बैठ कर भोजन करने लगे। भोजन की गुणवत्ता जांच कर जिला पदाधिकारी ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता अच्छा है एवं भोजन गर्म भी है लेकिन इसको और बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए। अब जिला अधिकारी का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Internet

विद्यालय में पंखा लगाने को कहा

भोजन की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए जिला पदाधिकारी ने शिक्षकों को कई निर्देश भी दिए। इस जांच के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा (DM Udyan Mishra) को विद्यालय में पंखे की कमी महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को पंखा लगाने को कहा। बढ़ती गर्मी के कारण विद्यालय में पंखा का होना अति आवश्यक है। बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके और वह ठीक से पढ़ाई कर सके इस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान दिया।

Internet

यह भी पढ़ें: एक पैर से चलकर स्कूल जाने वाली सीमा से सोनू सूद ने किया वादा- बोले अब दोनों पैर पर चलेगी सीमा

त्रुटि को सुधार कराने का निर्देश

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का भी संचालन सही से चल रहा है। उन्होंने गली नाली, मनरेगा एवं ग्राउंड लेवल पर चलने वाली बहुत सी योजनाओं की जांच की और त्रुटि पाने पर उसे ठीक कराने का निर्देश भी दिया। जांच के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा को ग्रामीणों ने “हर घर जल योजना” को लेकर शिकायत किया, जिसके बाद पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने इससे संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई और जल्द ही कार्य में सुधार लाने को कहा साथ ही यह भी कहा कि जल्द अगर इस समाधान नही हुआ तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -