23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

सोते हुए बाघ को कुत्ते ने ललकारा, 8 सेकंड में कुत्ते का खेल खत्म, वायरल हो रहा है वीडियो

बाघ से जंगल के हर जानवर डरते हैं। बाघ की एक दहाड़ पर हर बड़ा से बड़ा जानवर घुटना टेकने पर मजबूर हो जाता है लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि एक दुबला पतला कुत्ता बाघ से बिलकुल भी डर नहीं रहा है। कुत्ता बाघ की बगल से ऐसे निकलता है जैसे वह खूंखार बाघ नहीं कोई शाकाहारी जानवर हो। यह वायरल वीडियो देखने वालों को हैरान कर रही है। आइये जानते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो के बारे में।

बाघ से नही डरा कुत्ता

बाघ एक मांसाहारी जानवर है जिससे जंगल के हर बाकी जानवर डरते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) को देख कर हर कोई हैरान है। इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बाघ आम के पेड़ के नीचे अपनी नींद पूरी कर रहा है। बाघ को देखने के बावजूद भी वहां एक कुत्ता बाघ के बगल से ऐसे निकलता है जैसे वह कोई बाघ नहीं एक शाकाहारी पशु हो।

Internet

बाघ को अपनी शक्ति दिखाने लगता है कुत्ता

कुत्ते के बाघ के क़रीब जाते ही बाघ की नींद खुल जाती है लेकिन कुत्ता तब भी नहीं डरता है। बाघ से डर कर भागने के बजाय कुत्ता बाघ के आगे कई गुना ताकतवर बनकर शिकारी बाघ को डराने की कोशिश करने लगता है। बाघ को डराने के लिए वह भौंकने के साथ-साथ उस पर लपकने भी लगता है।

27 सेकेंड का है यह वायरल वीडियो

यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि किसी कुत्ते में इतनी ताकत कैसे हो सकती है कि वह बाघ को अपनी शक्ति दिखा सके। लेकिन बाघ तो बाघ है उसे 10 मिनट भी नहीं लगा कुत्ते को निपटाने में। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला गुरुवार (Thursday) की सुबह का बताया जा रहा है। यह दृश्य देखकर वहां वाहन में बैठे पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कैमरे (Camera) में कैद कर लिया। यह वायरल वीडियो महज 27 सेकंड का है।

Internet

ट्विटर पर शेयर किया गया है यह वीडियो

इस वायरल वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर @irsankurrapria नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर (Share) करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “सोते हुए बाघ को हल्के में ना लें, यह वीडियो रणथंभौर के T120 टाइगर का है जो किलिंग मशीन के नाम से भी प्रख्यात है। इस टाइगर ने लकड़बग्घा, स्लॉथ एवं तेंदुआ जैसे बड़े-बड़े जानवरों को शिकार बनाया है”।

राजस्थान का बताया जा रहा है यह वीडियो

इस वीडियो को राजस्थान (Rajasthan) के ‘लखन राणा’ (Lakhan Rana) ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व (RTR) को फिल्माया गया है। इस वायरल वीडियो को अब तक 55 हजार से अधिक व्यूज (Views) एवं 1300 से अधिक लाइक (Like) मिल चुकी है। इस वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स (Users) ने अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया (Reaction) व्यक्त की है।

Internet

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: स्टेशन, जंक्शन और टर्मिनल-टर्मिनस में क्या है फर्क? जानिए यह महत्वपूर्ण जानकारी!

लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट (Comment) भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो योजना बन्ध लग रहा है, पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इस वीडियो में कुत्ते की बलि दे दी गई है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कुत्ते को चुपचाप अपने रास्ते से निकल जाना चाहिए था। आपका इस वीडियो के मामले में क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -