आपको जानकारी होगी कि जब कोई भी कर्मचारी अपनी नौकरी से इस्तीफा पत्र देना चाहता है तब उसे अपने हेड को एक पत्र लिखना होता है जिसमें नौकरी के दौरान हुआ अनुभव, नौकरी छोड़ने का कारण इत्यादि तमाम बातें बतानी होती है।
किसी भी नौकरी को अपने मन से छोड़ कर चले जाना नहीं होता है। नौकरी छोड़ने के भी कुछ नियम होते हैं जिसे पूरा करके ही व्यक्ति नौकरी छोड़ सकता है। सोशल मीडिया पर अभी एक इस्तीफा पत्र की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस वायरल तस्वीर में कर्मचारी ने कुछ अलग ही तरीके से इस्तीफा लिखा है।
अनोखे अंदाज़ में इस्तीफा पत्र
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा इस इस्तीफा पत्र को कर्मचारी ने बहुत ही अनोखे अंदाज में लिखा है जिसके बाद कंपनी के मालिक ने इस पत्र को खुद अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है। इस इस्तीफा पत्र के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि बाकी कर्मचारियों की तरह इस कर्मचारी ने लंबा चौड़ा पत्र लिखने के बजाय सीधी स्पष्ट बातें लिखी है। कर्मचारी ने इस स्तीफा पत्र में लिखा है कि “Dear Sir, I resign. Mazaa Nahin aa Raha”.

हर्ष गोयनका ने शेयर किया पोस्ट
इस इस्तीफा पत्र का स्क्रीन शॉट (Screen Shot) बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस पत्र का स्क्रीनशॉट ले कर शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है”।

यह भी पढ़ें: पंचायत’ के ‘विकास भइया’ दिखे बाथटब में, फैंस बोले- प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में
लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट
इस वायरल पोस्ट (Post) को अब तक 2 हज़ार से भी ज्यादा लोग लाइक (Like) कर चुके हैं वहीं लोग इस पर ढेरों कमेंट (Comment) भी कर रहे हैं। कुछ यूजर ने कमेंट में इस कर्मचारी के नौकरी छोड़ने का वजह पूछ रहे हैं तो कुछ यूज़र तरह-तरह के मजेदार बातें कमेंट में कर रहे हैं। आप भी इस इस्तीफा पत्र को देख सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।