भारत में क्रिकेट (Cricket) को लोग खूब पसंद करते हैं। गली क्रिकेट से लेकर मैदान तक खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। क्रिकेट को खेलना, देखना और अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में जानते रहना यहां हर एक युवा चाहता है। अब तो सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोग अपने चहेते खिलाड़ी से बात भी कर लेते हैं।
आजकल क्रिकेट के ज्यादातर खिलाड़ी ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। ट्विटर के जरिए वह अपने प्रशंसकों से भी जुड़े रहते हैं। प्रशंसक उनसे बात भी करते हैं और खुश होते हैं। एक ऐसी ही बात हुई है भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा के साथ। जहां अमित मिश्रा (Amit Mishra) उनके एक फैंस ने गर्लफ्रेंड (Girl Friend) घुमाने के लिए पैसे मांगे।
फैंस ने की पैसों की मांग
ट्विटर (Twitter) पर भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा से उनके एक फैन ने गर्लफ्रेंड घुमाने के लिए पैसे की मांग कर दी। फैन ने पैसे की मांग उनके दिए गए एक प्रतिक्रिया पर की जहां उन्होंने सुरेश रैना के एक वीडियो पे अपनी राय रखी थी। जिस फैन ने उनसे पैसे की मांग की है उसका नाम आदित्य है। आदित्य ने लिखा है कि सर, तीन सौ रुपए गूगल पे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है।
मिश्रा जी ने पैसे भेजे
अक्सर देखा जाता है कि क्रिकेट के खिलाड़ियों के ट्वीट पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया आते हैं। अधिकतर खिलाड़ी तो इसे देखते भी नही हैं पर अमित मिश्रा ने अपने इस फैंस पर दरियादिली दिखाई। अमित मिश्रा ने आदित्य की रुपयों की मांग को पूरा किया। उन्होंने पूरे 300 के बदले 500 रुपये अपने फैंस को भेज दिए।

देखें वीडियो
Bhai @imraina, can I borrow your Time Machine? It’s mesmerising to see you field like old times. 😇👍 https://t.co/5YIvJAKELW
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते है आप हर रोज़ कितना प्लास्टिक खा जाते है, अब प्लास्टिक हवा में भी है मौजूद
अमित ने शेयर किया स्क्रीनशॉर्ट
अमित मिश्रा ने अपने फैन आदित्य को भेजे हुए 500 का स्क्रीनशॉर्ट भी ट्विटर के जरिए साझा किया। उन्होंने लिखा कि “हो गया। आपकी डेट के लिए ऑल द बेस्ट” अब मिश्रा जी के इस दरियादिली को लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। किसी खिलाड़ी द्वारा अपने फैंस (Fans) को इतना महत्व देना और उसके मांग को पूरा करना काफी कम देखा जाता है।
लोग कर रहे हैं तारीफ
अपने फैंस के लिए अमित मिश्रा के इस प्यार की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं। लोग ट्विटर के जरिए लिख रहे हैं कि मिश्रा जी तुस्सी ग्रेट हो, तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि लो भाई अच्छे दिन आ गए। अमित मिश्रा का यह ट्वीट काफी अधिक वायरल भी हो रहा है। लोग गूगल पे पर ट्रांसक्शन के इस स्क्रीनशॉर्ट (Screenshot) को खुद से पोस्ट करके अमित मिश्रा की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।