28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

किसान को सांप ने काटा तो किसान सांप को थैले में लेकर ही पहुंच गया अस्पताल, मचा हड़कंप

लोगों के बहकावे में आकर कभी कभी ऐसी चीज़ें कर जाते हैं, जो लोगों को हैरत में डाल देती है। ऐसा ही कुछ हुआ हनुमानगढ़ में। आइए जानें पूरी खबर….

यह घटना हनुमानगढ़ की है। दरअसल यहाँ के लोलांनवाली में खेत में काम करने के दौरान अंग्रेज सिंह नाम के किसान को अंगूठे में सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही उनके परिवार वाले एवं पड़ोसियों ने गाड़ी बुलवाया ताकि अंग्रेज सिंह को तुरंत चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया जा सके। मुसीबत हुई कि लोगों ने सोचा कि जब डॉक्टर पूछेगा की किस सांप ने काटा है तो क्या जवाब दिया जाएगा।

इसके लिए पड़ोसियों ने सांप को भी अपने साथ अस्पताल ले जाने का सलाह दिया ताकि डॉक्टर सांप के किस्म की पहचान कर उचित इलाज कर सके। उनका कहना था कि सांप को ले जाने से डॉक्टर को पता चल जायेगा कि इसे कौन से सांप ने काटा है एवं डॉक्टर को इलाज़ करने में सुविधा होगा।

वीडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: पति का इलाज़ कराने के लिए साड़ी और नंगे पैर दौड़कर ही जीत गई मैराथन: हौसलों की उड़ान

मरता क्या न करता। अंग्रेज़ सिंह ने लोगों की बात मान ली एवं वह सांप को अपने थैले में डाल कर राजकीय जिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचकर अंग्रेज सिंह को डॉक्टर से दिखाया गया। उस सांप को जीप में ही छोड़ दिया गया। सांप थैले में से बाहर निकल गया लेकिन जीप बंद होने के कारण सांप जीप के अंदर ही रह गया।

जब जीप के नजदीक से गुजर रहे लोगो की नज़र सांप पर पड़ी तो लोगो में हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना सपेरे मलकीत नाथ को दिया गया। सपेरे के आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस 8 फ़िट के सांप को काबू किया जा सका।

अब जब यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -