सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है। हर कोई अपनी बात पब्लिक के सामने रखना चाहता है चाहें वो एक आम जनता हो या कोई बड़ा अधिकारी हो। आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला आईएएस अधिकारी ने छुट्टी और नौकरी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी जिसके वजह से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बन गई।
दरअसल यह महिला आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा ‘हरियाणा एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर की एडीशनल चीफ सेक्रेट्री और हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन’ है। डॉ सुमिता मिश्रा ने ट्वीट (Tweet) करके लिखा है कि “ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाजत लेनी पड़ती है”। उनकी इस ट्वीट पर 49.8k लोग रिजेक्ट कर चुके हैं जबकि 1600 से अधिक लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इतना ही नहीं उनके इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच नौकरी और अपने बिजनेस को लेकर बहस छिड़ गई है।

लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट
आईएएस ऑफिसर सुमिता मिश्रा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि “बड़े बूढ़े ठीक कहा करते थे कि छोटा ही सही पर अपना खुद का बिजनेस करो, बड़े लोगों की गुलामी से तो अच्छा है अपना ही छोटा सा खुद का बिजनेस”। एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है कि “बिल्कुल सही मैंने भी 35 वर्षों तक इस घुटन को झेला है, आप तो फिर भी जिला मुख्यालय से कम स्तर पर पदस्थ नहीं होती है पर हमने तो जीवन भर घर से दूर जंगलों के मध्य बने स्टेशनों पर जीवन में आने वाली होली, दिवाली, राखी के सभी त्योहारों के अपने घर वालों से दूर होकर ही मनाया है।

ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाज़त लेनी पड़ती है।
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) July 20, 2022
सुर्खियों में बनी हुई है सुमिता मिश्रा
आईएएस सुमिता मिश्रा टि्वटर पर हमेशा एक्टिव रहती है और उन्हें 77 हज़ार लोग फॉलो भी कर रहे हैं। सुमिता मिश्रा जब भी कोई ट्विट करती है तब लोग बढ़-चढ़कर कर उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हैं। इससे पहले भी उनकी एक और पोस्ट काफी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने किस्मत और मेहनत को लेकर एक नोट लिखा था। उसकी बात सबके दिलों को भा गई थी। सुमिता मिश्रा आज कल अपने इस ट्विट को लेकर सुर्खियों में बनी हैं।
