30.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बारिश में भींगते हुए डिलीवरी बॉय का वीडियो हुआ वायरल, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

वर्षा होते समय घर से निकलना हर किसी के लिए मुश्किल होता है लेकिन बारिश का आनंद लेते हुए गरम-गरम चाय के साथ स्नेक्स खाने की इच्छा सब की होती है। बारिश होने की वजह से लोग खुद बाहर नहीं जा सकते इसके लिए लोग फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App) पर अपना मनपसंद चीज़ ऑर्डर कर लेते हैं। तब चाहे बारिश कितनी ही तेज क्यों न हो फिर भी फूड डिलीवरी ब्वॉय आपका ऑर्डर (Order) समय पर पहुंचा देता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही फूड डिलीवरी ब्वॉय स्विग्गी (Swiggy Delivery Boy) का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।

वर्षा में भींगता डिलीवरी ब्वॉय

अभी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्विग्गी डिलीवरी ब्वॉय (Swiggy Delivery Boy) को बारिश में भींगते हुए देखा जा रहा है। दरअसल, वह बिना रेनकोट (Raincoat) के ट्रैफिक (Traffic) प्वाइंट (Point) पर बाइक (Bike) पर बैठ कर ट्रैफिक खुलने का इंतजार कर रहा है। डिलीवरी ब्वॉय के इस काम के प्रति समर्पण की भावना लोगों के दिल को छू लिया है। ख़ुद की परवाह न करते हुए तेज बारिश में भी वह अपने काम के प्रति ईमानदार है।

Internet

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है यह वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर डिलीवरी ब्वॉय का यह वीडियो दिनेश कोम्मा (Dinesh komma) ने शेयर किया है। यह वीडियो कहां का है और कहां से रिकॉर्ड (Record) किया गया है इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन अब तक इस वीडियो को 5 मिलीयन (Million) से अधिक व्यूज (Views) मिल चुके हैं।

Internet

देखें वीडियो

लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट

इस वीडियो (Video) को देखने के बाद लोगों का दिल पसीज गया है और लोगों ने डिलीवरी ब्वॉय के काम के प्रति समर्पण की भावना की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट (Comment) किया है कि “हर कोई अपनी जिंदगी में लड़ रहा है और हमेशा फाइटर का सम्मान करना चाहिए, चाहे वक्त कैसा भी हो डट कर उसका सामना करना चाहिए”।

Internet

यह भी पढ़ें: गरीब महिला को रास्ते पर मिला बेशकीमती हीरा, रातों-रात बन गई अमीर

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -