24.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

प्रेरणा: नौकरी करने के साथ-साथ अखबार से नोट्स बना कर पास किया UPSC परीक्षा

हम लोग बचपन से ही अपने माता पिता और गुरुजनों से सफलता के कुछ मूलमंत्र सुनते आए हैं जो है कड़ी मेहनत और सच्ची लगन और ये सही और सच भी है। क्योंकि बिना मेहनत और लगन के कुछ भी हासिल नहीं होता हैं।

क्या आप सोच सकते हैं कि फुल टाइम की नौकरी (Full Time Job) कर के भी कोई लड़की यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकती है। जी हां ऐसा हुआ है, हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम अपर्णा रमेश है। अपर्णा रमेश ने फुल टाइम जॉब करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की है। आइये जानते हैं की अपर्णा ने यूपीएससी की तैयारी करते हुए इन सभी चीजों को कैसे मैनेज किया।

अपर्णा रमेश का परिचय

कर्नाटक की रहने वाली अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) एक ऐसी लड़की हैं जिन्होंने बिना कोचिंग व बाहरी सोर्स के मदद लेते हुए यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास की। साल 2019 की परीक्षा में वह असफल रही थीं। फिर भी उन्होंने हार नही माना और 2020 में फिर से तैयारी करके यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 35वीं रैंक हासिल किया।

अपर्णा की शुरुआती शिक्षा

अपर्णा की शिक्षा किसी एक जगह से पूरी नही हो पाई। उनके माता-पिता (Parents) की नौकरी (Job) ऐसी थी जहां समय-समय पर ट्रांसफर की प्रक्रिया लगी रहती थी। फिर भी वह जहां भी गईं अपने पढ़ाई को बाधित नही किया और पूरे लगन और मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की। उनकी शुरुआती पढ़ाई कई शहरों में हुई।

आर्किटेक्ट के रूप में नौकरी

अपने शुरुआती पढ़ाई के बाद अपर्णा ने विश्वेश्वर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपना स्नातक पूरा किया फिर सीपीईटी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।अपर्णा ने आर्किटेक्ट (Architect Jobs) के रूप में नौकरी करते हुए सिविल सेवा की भी तैयारी करने लगीं। आपको बता दें कि उनकी नौकरी फूल टाइम थी फिर भी वह सिविल परीक्षा (Civil Exam) की तैयारी कर रही थीं।

अपर्णा की तैयारी खास

यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के बारे में अगर बात करें तो अपर्णा रमेश की तैयारी बेहद अलग थी। उन्होंने अपने परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी किताबों (NCERT Books) का सहारा लिया। उन्होंने कुछ किताबों‌ के साथ करंट अफेयर्स के लिए टीवी और न्यूजपेपर से नोट्स तैयार किया करती थीं।

माता-पिता ने किया सहयोग

अपर्णा के तैयारी में उनके माता-पिता (Parents) ने उनका पूरा साथ दिया। जॉब करते हुए उन्होंने जिस तरह से तैयारी किया वह काबिले तारीफ है। अपर्णा रमेश ने लिखित परीक्षा में 825 और पर्सनालिटी टेस्ट में 171 सहित कूल 1004 अंक हासिल किए। इसके साथ उन्होंने यूपीएससी (UPSC) में 35वीं रैंक हासिल किया।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -