केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 2022 के 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वर्ष 2022 के 12वीं कक्षा की टॉपर तान्या सिंह बनी है। अभी तक सीबीएसई की ओर से मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या अपने पांचों विषय में 100 में से 100 अंक ला कर पास हुई हैं।
बुलंदशहर की रहने वाली तान्या
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2022 का 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam) की टॉपर बुलंदशहर (Bulandshahar) की तान्या सिंह बनी है। सीबीएससी की ओर से अभी मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या आपने पांचों सब्जेक्ट में बेस्ट रिजल्ट के साथ पास हुई है। तान्या ने अपने 12वीं बोर्ड में 500 में 500 अंक लाकर 99.99 प्रतिशत अंकों से पास हुई है।

इस वर्ष भी छात्राओं ने मारी बाज़ी
आपके जानकारी के लिए बता दें कि अन्य वर्षो के भाती इस वर्ष भी 12वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मार ली है। इस वर्ष 94.54 प्रतिशत छात्राए पास हुई है वहीं छात्रों की बात की जाए तो इस वर्ष 91.25 प्रतिशत छात्र पास कर पाए हैं।
तान्या सिंह बनी 12वीं टॉपर
तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) की छात्रा हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की अन्य और छात्राएं भूमिका गुप्ता (Bhumika Gupta) ने 500 में से 499 अंक एवं सौम्या नामदेव (Soumya Namdev) ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किया है।

स्कूल के शिक्षकों ने किया सपोर्ट
तान्या सिंह मीडिया को बताती हैं कि उनकी सफ़लता के पीछे उनके स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) एवं शिक्षकों (Teacher’s) का हाथ है। उन्होंने साथ मिलकर कड़ी मेहनत किया था। उनके स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक हमेशा बच्चों को सपोर्ट (Support) किया करते थे।
टारगेट सेट कर पढ़ाई करती थी तान्या
तान्या ने आगे बताया कि वह अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना अपना टारगेट सेट (Target Set) करती थी और उसे पूरा होने के बाद ही सोया करती थी। टारगेट पूरा करने में भले ही पूरी रात ही क्यों न बीत जाए जब तक उनका टारगेट पूरा नहीं होता था तब तक वह नहीं सोती थी।

यह भी पढ़ें: अब घर में AC लाने की कोई जरूरत नही, सिर्फ 699 रुपये के इस बेडशीट से हो जाएगा काम
आईएएस ऑफिसर बनना है सपना
तान्या आगे बताती हैं कि उनका बचपन से ही सपना एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का है। परीक्षा के समय उनके घर वालें भी उनका बहुत सपोर्ट (Support) किया करते थे। जब वह पढ़ने बैठती थी तब उन्हें कोई डिस्टर्ब करने नहीं जाता था।
त्रिवेंद्रम में अच्छा प्रदर्शन
सीबीएससी रिजल्ट के मुताबिक इस वर्ष प्रयागराज (Prayagraj) के 16 क्षेत्रों में सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है, यहां का पासिंग प्रतिशत मात्र 83.71 है और त्रिवेंद्रम (Trivandrum) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन कर 98.83 प्रतिशत प्राप्त कर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बनकर उभरा है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।