CBSE ने दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है। बिहार की रहने वाली श्रीजा ने दसवीं में राज्य में टॉप किया है। 99.4 फिसदी अंक के साथ श्रीजा की कहानी बहुत भावुक और प्रेरणादायक है।
एक वीडियो में श्रीजा की नानी बताती हैं कि जन्म के 4 साल बाद ही उनकी मां का साया उनसे हट गया और कुछ ही समय बाद पिता ने भी उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी रच ली। श्रीजा अपनी नानी के घर ही पली-बढ़ी, वहीं पर उनकी पढ़ाई हुई और अब दसवीं में उन्होंने बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया।
कभी भी मिलने नहीं आए पिता
श्रीजा की नानी बताती हैं कि दूसरी शादी करने के बाद उनके पिता कभी भी उनसे मिलने नहीं आए, लेकिन आज उन्हें पछतावा हो रहा होगा यह जश्न जो आज श्रीजा के नानी के घर हो रहा है उनके घर पर हो रहा होता। श्रीजा की उपलब्धि पर नानी बहुत खुश हैं, वह कहती हैं – हम तो पाल लिए, अब वह पछताएगा।

श्रीजा ने जमकर मेहनत की
कई कठिन परिस्थितियों के बावजुद श्रीजा ने जमकर मेहनत की और आज वह सब के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं। ट्विटर पर एक यूजर मनोहर चौधरी ने लिखा– होनहार बिरवान के होत चिकने पात। श्रीजा को ढेर सारी शुभकामनाएं।

देखें वीडियो
श्रीजा जिसकी मां का देहांत हुआ पिता ने घर से निकाल दिया उसने नानी के यहां रहकर CBSE की दसवीं की परीक्षा में 99.40 अंक प्राप्त किए।
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 24, 2022
श्रीजा उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो जीवन में हताश हो जाते है। हताश न होना ही सफलता का मूल है और यही परम सुख है। pic.twitter.com/bNE8J718Sw
कई अन्य यूजर ने लिखा
विजय मिश्रा लिखते हैं– भगवान करे सभी अपने जीवन में इतना आगे बढ़े कि उनको छोड़ने वाले और भी ज्यादा पछताए। अजीत कुमार ने श्रीजा के मामा-मामी और नाना-नानी को दंडवत प्रणाम किया। तो वहीं वरुण लिखते हैं नानी की बात और श्रीजा का चेहरा देखने के बाद आंखों में आंसू आ गए।

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में नौकरी लगने के बाद पति को भूल गई पत्नी, नंबर भी किया ब्लॉक
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।