शिक्षक हमेशा चाहते हैं कि उनके विधार्थी जीवन में सफ़ल हों और कुछ अच्छा करें। कई बार शिक्षक विद्यार्थी को कुछ कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं वहीं कई बार बच्चे का मन पढ़ाई में लगे और वह जोश में पढ़ाई करे इसके लिए आईना भी दिखाते हैं।
लेकिन कभी-कभी शिक्षक द्वारा दिखाया गया यह आईना बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो जाता है। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विद्यार्थी द्वारा ट्यूशन टीचर को लिखा गया एक मैसेज के बारे में बताएंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में।
विद्यार्थी ने शिक्षक को भेजा मैसेज
शिक्षक हमेशा चाहते हैं कि उनके विद्यार्थी जीवन में सफल हों और कुछ अच्छा करें इसके लिए कई बार वह बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं लेकिन कई बार बच्चों को निराश करना भी जरूरी होता है जिससे वह टीचर के बात को गलत साबित करने के लिए जोश में पढ़ाई करें। वर्तमान में कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें एक विद्यार्थी अपने ट्यूशन टीचर को वॉट्सएप (WhatsApp) पर एक मैसेज भेजा है।

बच्चे का मनोबल गिराने वाले शब्द
वायरल हो रहे इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि आशा (Asha) नाम की एक ट्यूशन टीचर ने एक विद्यार्थी का मनोबल गिराने वाले शब्द कह कर उसे निराश कर दिया था लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। विधार्थी ने अपने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने टीचर से दोबारा बात की है।
तुम फेल हो जाओगी, शिक्षक ने कहा था विधार्थी से
शिक्षक ने विद्यार्थी से कहा था कि तुमसे नहीं हो पाएगा, तुम फेल (Fail) हो जाओगी, जिस पर विद्यार्थी ने परीक्षा परिणाम के बाद जवाब दिया है कि ‘अगली बार कृप्या लोगों के प्रति दयालु होना, याद रखें विशेष रूप से वह छात्र जो आपकी मदद चाहते हैं’।
ट्विटर पर मैसेज की तस्वीर हो रही है वायरल
विधार्थी ने यह मैसेज (Massage) अपनी ट्यूशन टीचर (Tuition Teacher) को वॉट्सएप (WhatsApp) पर भेजा है जो वायरल हो रहा है। 22 जुलाई को विधार्थी द्वारा अपने ट्यूशन टीचर को भेजा गया मैसेज का स्क्रीनशॉट (Screen Shot) लिया गया यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @famouspringroll नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

Two years ago, me and my friend decided to text our teacher the day our results come out 😀 pic.twitter.com/iDUd6XyhZG
— famouspringroll (@hasmathaysha3) July 22, 2022
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में नौकरी लगने के बाद पति को भूल गई पत्नी, नंबर भी किया ब्लॉक
टीचर को मैसेज करने का फैसला
इस पोस्ट (Post) को शेयर (Share) करते हुए विद्यार्थी ने कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “2 साल पहले मैंने और मेरी दोस्त ने हमारे टीचर को उस दिन मैसेज करने का फैसला किया, जिस दिन हमारा रिजल्ट सामने था। साथ ही एक हंसते हुए चेहरे का इमोजी (Emoji) भी दिया गया है। विधार्थी द्वारा किया गया इस ट्वीट पर अब तक 63 हजार से भी अधिक लाइक (Like) मिल चुके हैं।
लोग कर रहे है तरह-तरह के कमेंट
इस ट्वीट (Tweet) पर लोग तरह-तरह के सवाल कमेंट में कर रहे हैं। कई लोग शिक्षक (Teacher) का जवाब पूछने के लिए ट्वीट किया कि “क्या ट्यूशन टीचर ने मैसेज का जवाब दिया या नहीं। वहीं एक शख्स ने इस ट्वीट पर कमेंट किया है कि “मुझे उसका जवाब देखना अच्छा लगेगा! अगर वह कभी देती हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।