28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

कपड़े पहनने में था आलस, महिला ने पूरे शरीर में बनवा लिए टैटू, अब घूमती है बिना कपड़ों के- देखें तस्वीर

शौक ऐसी चीज है जिसे पूरा करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। लोगों का शौक भी अलग-अलग होता है। किसी को अच्छा खाने का, किसी को कपड़े पहनने का, किसी को घूमने का तो किसी को टैटू बनवाने का शौक होता है।

अमीर लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने शौक के ऊपर लाखों रूपए खर्च कर देते हैं। आज हम आपको केर्स्टिन ट्रिस्टन (Kerstin Tristan) के बारे में बताएंगे, जो अपने टैटू (Tattoo) के शौक को लेकर दुनियां भर में जानी जा रही हैं। वह अपने शरीर पर बने हुए टैटू के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

जर्मनी की रहनेवाली केर्स्टिन

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक जर्मनी (Germany) की रहने वाली केर्स्टिन ट्रिस्टन (Kerstin Tristan) को टैटू का बहुत शौक है। उन्होंने अपने टैटू के शौक को पूरा करने के लिए अबतक 25 हजार डॉलर यानी की 24 लाख से भी अधिक रुपए खर्च कर चुकी है। केर्स्टिन ट्रिस्टन अपने टैटू से जुड़ी अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर तरह-तरह के तस्वीरें शेयर (Share) करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो वायरल (Viral) हो गया है।

Internet

तीनों तस्वीर में अलग अलग रूप

आज से करीब 6 साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @tattoo_butterfly_flower नाम से अपना अकाउंट बनाया था जिसपर तकरीबन 2 लाख से भी अधिक फॉलोवर (Followers) नजर आते हैं। उन्होंने साल 1992, 2014 और 2022 की अपनी तस्वीर शेयर की है। तीनों तस्वीर में उनका रूप अलग-अलग नजर आ रहा है। आज से 5 साल पहले की एक तस्वीर में केर्स्टिन ट्रिस्टन पहला टैटू बनवाते नज़र आ रही है। अपना पहला टैटू बनवाने के साथ ही उन पर टैटू बनवाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिया।

Internet

यह भी पढ़ें: पुल के ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, चोर ने पलक झपकते छीन लिया फोन – वायरल वीडियो जरूर देखें

कपड़े पहनने में आता है आलस

केर्स्टिन ट्रिस्टन बेहद आलसी है। उन्हे कपड़े पहनने में बहुत आलस्य आता रहता है इसीलिए उन्होंने अपनी पूरी बॉडी (Body) पर टैटू बनवा लिया है। उन्होंने अपने शरीर पर रंग बिरंगा टैटू बनवाया है। उनके टैटू में रंग बिरंगे फूल, पक्षी एवं तितली देखने को मिलते है। लोगों को इनके शरीर पर बने टैटू खूब पसंद भी आ रहे हैं।

Internet

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे दूसरों के साथ शेयर भी करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -