30.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

राज मिस्त्री की बेटी को मिली 2.30 करोड़ की स्कॉलरशिप, जानिए मुस्कान अंसारी की पूरी कहानी

बच्चा अगर काबिल हो तो उसे सफलता मिल ही जाती है। आज हम आपको मुजफ्फरनगर की रहने वाली मुस्कान अंसारी के बारे में बताएंगे। मुस्कान अपनी काबिलियत के बदौलत 2.30 करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल की है। आइये जानते हैं मुस्कान अंसारी के बारे में।

उत्तरप्रदेश की रहनेवाली मुस्कान

बुलंदशहर के विद्या ज्ञान स्कूल में पढ़ने वाली 18 वर्षीय मुस्कान अंसारी (Muskan Ansari) को 2.30 करोड़ का स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है। मुस्कान उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। मुस्कान का दाखिला इस स्कूल में वर्ष 2014 में हुआ था। विद्या ज्ञान स्कूल में केवल मेधावी बच्चों का ही नामांकन होता है। इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा भी पास करनी होती है।

Internet

ग्रामीण परिवेश के बच्चों का नामांकन

जो बच्चे ग्रामीण एवं कम आय वाले परिवार से होते हैं उन्हें इस स्कूल में दाखिला दिया जाता है और साथ ही उनके अन्य खर्चों का भी भार स्कूल का प्रशासन ही उठाता है। मुस्कान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97 फ़ीसदी अंक हासिल करके पास हुई हैं। वहीं मुस्कान अभी 12वीं परीक्षा के रिजल्ट (Result) का इंतजार कर रही हैं।

मुस्कान ने दिया प्रवेश परीक्षा

मुस्कान के बारे में पुरकाजी सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पंडित मुकेश शर्मा (Principal Pandit Mukesh Sharma) बताते हैं कि मुस्कान एक असाधारण छात्रा है। वह वर्ष 2014 से विद्या ज्ञान स्कूल में पढ़ रही है। उसने इस स्कूल में नामांकन करने के लिए प्रवेश परीक्षा दिया था जो निकलने के बाद उसने अपने माता-पिता को स्कूल में भेजने के लिए मना लिया।

Internet

यूनिवर्सिटी के तरफ़ से 100 फ़ीसदी स्कॉलरशिप

यहां पर बच्चों को विदेशी विश्वविद्यालयों (University) में पढ़ाई के लिए तैयार किया जाता है। बेटी के प्रवेश परीक्षा निकालने के बाद उनके माता-पिता भी बेटी को पढ़ाने के लिए सहमत हो गए। मुस्कान के काबिलियत के बदौलत मुस्कान का चयन मैसाचुसेट्स के बाबसन कॉलेज (Babson College) में हुआ है। उन्हे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस कॉलेज के तरफ से 100 फ़ीसदी स्कॉलरशिप ऑफर किया गया है।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने अमेरिका जायेंगी मुस्कान

मुस्कान अब इस संस्थान में इंटरप्रेन्योशिप की पढ़ाई करेंगी। मुस्कान का इस कॉलेज में नामांकन ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (Global Business Management Course) में हुआ है। मुस्कान अपनी इस उपलब्धि के बारे में कहती हैं कि मेरे इस उपलब्धि के पीछे मेरे माता पिता और शिक्षकों का योगदान है। सब ने मेरा बहुत साथ दिया और हमेशा मुझे बड़े सपने देखने के लिए पूरी आजादी दी गई एवं अपने सपनों को पूरा करने के लिए मार्ग दिखाया।

पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे

मुस्कान पढ़ाई के साथ-साथ बास्केटबॉल (Basketball) खिलाड़ी भी हैं। वह किताबों के साथ मैदान में बास्केटबॉल में भी अपना हूनर आजमाती हैं। होनहार मुस्कान को फोटोग्राफी (Photography) का भी बहुत शौक है। सामान्य परिवार की लड़की मुस्कान के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है लेकिन अपने कड़ी मेहनत के बदौलत वह अपना स्नातक (Graduation) की पढ़ाई अमेरिका (America) से करेंगी।

Internet

मां को था बेटी पर पूरा भरोसा

मुस्कान की मां रुखसाना (Rukhsana) अपनी होनहार बेटी मुस्कान के बारे में कहती हैं कि हमें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था। बचपन से ही पढ़ाई में मुस्कान बहुत ही होशियार है। प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही उसने विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया था। मुस्कान में बचपन से कुछ कर दिखाने की ख्वाहिश रही है। वह जब नवमी कक्षा में थी तब उनके स्कूल का दौरा कुछ बाबसन यूनिवर्सिटी के छात्र करने आए थे जहां उनकी मुलाकात मुस्कान से हुई। मुस्कान ने घूमने आए छात्रों से बात की और भविष्य के बारे में चर्चा किया और मन ही मन कड़ी मेहनत के साथ एवं कामयाबी पाने की संकल्प ले ली।

लॉकडाउन में महिलाओं को किया जागरूक

क’रोना महामारी के दौरान जब देशभर में लॉकडाउन लगा था मुस्कान भी अपने घर आई थी। उन्होंने अपने इस वक्त को खाली नहीं बिताया। उस दौरान उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। घर पर सूती कपड़े से पैड बनाना सिखाया। मुस्कान द्वारा की गई इस सराहनीय कार्य के वजह से उन्हें विद्याज्ञान स्कूल की ओर से भी सराहा गया। इस बेटी को अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढ़ने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ है इसके लिए वैदिक ज्ञान के तरफ से मुस्कान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -