28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

गरीबी: अपने बच्चों का पेट भरने के लिए यह पिता उन्हें गोद में लेकर दिन भर चलाता है रिक्शा, देखें वीडियो

दुनियां में दो तरह के लोग होते हैं। कोई अमीर होता है तो कोई गरीब। अमीर लोग अपना जीवन सुखी पूर्वक बिताते हैं, वही जो गरीब हैं उन्हें दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कुछ ऐसी ही कहानी है राजेश की जो गोद में बच्चे को लेकर रिक्शा चलाने पर मजबूर हैं।

दरअसल, राजेश बिहार के रहने वाले हैं लेकिन 10 साल पहले काम की तलाश में जबलपुर आ गए थे। राजेश दो बच्चों के पिता है। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी बच्चों को छोड़कर चली गई। पत्नी के जाने के बाद अपने दोनों बच्चे की देखभाल राजेश खुद करते हैं।

रिक्शा चलाकर करते हैं गुजारा

जबलपुर बस स्टैंड (Bus Stand) के पास एक छोटी-सी कोठरी में राजेश अपने बच्चों के साथ रहते हैं और रिक्शा चलाने का काम करते हैं, जिससे उनका और उनके बच्चे का गुजारा होता है।

Internet

छोटे बच्चे को साथ में लेकर करते हैं काम

एक रिपोर्ट (Report) के मुताबिक राजेश बताते हैं कि अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर दिनभर रिक्शा चलाते हैं। एक बिटिया है इससे बड़ी, उसे मैं सुला कर आता हूं और एक को साथ में रखता हूं। बच्चे का तन ढकने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं है। आगे राजेश बताते हैं कि अगर मैं रिक्शा नहीं चलाऊंगा तो इन्हें खाना कौन खिलाएगा।

Internet

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: भोजन की थाली दिखाकर फूट-फूटकर रोया सिपाही, कहा- जानवर से भी बदतर मिलता है खाना, देखें वीडियो

लोग मदद के लिए आ रहे हैं आगे

गरीबी की मार झेलने वाले राजेश की कहानी ट्विटर (Twitter) पर @KashifKaKvi नाम के अकाउंट (Account) से शेयर (Share) किया गया है। आपको बता दें कि काशिफ (Kashif) एक पत्रकार हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से राजेश की दुख भरी कहानी को लोगों के सामने लाने की कोशिश की है, ताकि लोग इनकी मदद कर सके। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजेश की मदद करने के लिए कई लोग आगे आए हैं। आशा है कि उन तक यह मदद पहुंचे।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -