28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

अखबार वाले का खतरनाक अंदाज़ देख घबराए ट्रेन में बैठे लोग, देखें ये funny वायरल वीडियो

बहुत से लोग अपनी सुबह की शुरुआत अख़बार पढ़ कर करते है। अख़बार पढ़ कर लोग देश और दुनियाँ की खबरें को जानते है। अख़बार वाला भी हर सुबह घर में अख़बार देकर जाता है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें व्यक्ति को बड़े ही ख़तरनाक तरीके से अखबार बेचते देखा जा रहा है।

अखबार के साथ लोग करते है सुबह की शुरुआत

अखबार पढ़ने से हमें देश और विदेश की खबरें मिल जाती है जिससे हमें पता चलता है कि हमारे देश एवं विदेशो में कहां क्या हो रहा है? सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है इस अखबार बेचने वाले का अंदाज बहुत ही अलग है।

अखबार बेचने का स्टाइल है यूनिक

यह अख़बार वाला बड़े ही खतरनाक स्टाइल (Style) में अख़बार बेचता है। इनका अखबार बेचने का स्टाइल काफी यूनिक है। ऐसे किसी को अखबार बेचते आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

शायराना अंदाज़ में बेचते हैं अखबार

वायरल हो रहा इस वीडियो (Video) में देखा जा रहा है कि न्यूज़पेपर वाले चाचा ट्रेन में शायराना अंदाज में अखबार बेच रहे हैं। वह अन्य अखबार वालों की तरह शांत तरीके से अख़बार बेचने वालों में से नहीं है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: अचानक से समुद्र किनारे मिलने लगी बच्चों की गुड़ियाँ, सारे वैज्ञानिक भी हैं खौफ में

लोगों को जागरूक करते हुए बेचते हैं अख़बार

वह शब्दों में अलंकार का इस्तेमाल कर व्याकरण के गुण सिखाते हुए और तुकबंदी से लोगों को जागरूक करते हुए अख़बार बेच रहे हैं। वह अख़बार बेचने के दौरान ऐसी बातें बोलते हैं कि हर कोई सुनने वाला उनसे अखबार खरीदने पर मजबूर हो जाता है।

बिहार से है जीत प्रसाद

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक वायरल हो रहा इस वीडियो में अखबार बेचने वाले शख्स का नाम जीत प्रसाद (Jeet Prasad) है। जीत प्रसाद बिहार (Bihar) के पटना (Patna) जिले के खगौल (Khagaul) के रहने वाले है।

ट्रेनों में अख़बार बेचकर करते है गुजारा

जीत अपना गुजारा पटना से चलने वाली ट्रेनों में रोज अखबार बेचकर चलाते हैं। जीत प्रसाद का कहना है कि उनके इस अनोखे स्टाइल के वजह से उनका अख़बार बहुत बिकता है। उनका कहना है कि जो दिखता है वही बिकता है। उनके इस अनोखे अंदाज से अखबार बेचने के कारण उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -