23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

पत्‍नी के डर से एक शख्स ने तार के पेड़ पर ही बना लिया अपना घर, नीचे उतरने को नही है तैयार, देखें वीडियो

कभी कभी इंसान की जिंदगी में ऐसी घटना हो जाती है जो इंसान को जानवर बना देता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी पत्नी के भय से पेड़ पर रहने को मजबूर है।

एक महीने से रहता है पेड़ पर

यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ जिले में थाना कोपागंज क्षेत्र के बसारथपुर (Bsarathpur) ग्राम सभा में रहने वाले रामप्रवेश नाम के एक व्यक्ति की है। जो पिछले 1 महीने से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। जब भी उसे कोई समझाने की कोशिश करता है तो वह पेड़ पर रखे ईट पत्थर से उनको मानने लगता है और डर के मारे लोग वहां से भाग जाते हैं।

अपनी पत्नी से हैं परेशान

एक रिपोर्ट (Report) के अनुसार घटना को लेकर रामप्रवेश के पिता विशुनराम ने बताया कि रामप्रवेश अपनी पत्नी से तंग होकर ताड़ के पेड़ पर रहने को मजबूर है क्योंकि रोज-रोज उसकी पत्नी उससे झगड़ा करती थी और मारपीट भी करती थी। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। उसे खाना देने के लिए घर वाले पेड़ में ही खाना पानी को रस्सी से बांधकर लटका देते हैं जिसे वह ऊपर से खींच लेता है। सूत्रों के अनुसार वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि रामप्रवेश रात को पेड़ से उतर कर शौच इत्यादि करके फिर वापस उसी पेड़ पर चढ़ जाता है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: प्रेरणा: मिलिए देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर से जिनका लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में है नाम दर्ज

घरेलू वातावरण पर हो रहा है इसका असर

रामप्रवेश के इस हरकत को लेकर गांव वाले बेहद नाराज हैं उनका कहना है कि रामप्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी घरेलू वातावरण पर असर पड़ रहा है क्योंकि, जिस पेड़ पर वह रहता है वह पर गांव के बीचो-बीच स्थित है जहां से सभी के घर आंगन साफ साफ दिखाई देता है।

पुलिस भी रही नाकाम

गांव वालों ने रामप्रवेश की इस हरकत की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस भी उसे पेड़ पर से उतारने में नाकाम रही और उसका वीडियो बनाकर चली गई फिलहाल रामप्रवेश को समझाने बुझाने की कोशिश जारी है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -