यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर व्यक्ति का यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए अपना एक अलग मकसद होता है। कई लोग समाज सुधारने के लिए इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं, वहीं कई लोग अपने माता पिता को गर्व महसूस कराने के लिए करते हैं। आज हम आपको अनु कुमारी (Anu Kumari) के बारे में बताएंगे। अनु अपने मेहनत के बदौलत भारत की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा पास कर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
अनु की कहानी दिलचस्प
हरियाणा की अनु कुमारी (Anu Kumari) की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। अनु कुमारी हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) की रहने वाली हैं। अनु अपना ग्रेजुएशन फिजिक्स (Physics) विषय से दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से पूरी की है। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एमबीए (MBA) किया और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) में आईसीआईसीआई (ICICI) में नौकरी मिल गई।

दोस्तों ने यूपीएससी के लिए किया प्रेरित
वर्ष 2012 में दिल्ली गुरुग्राम आकर अनु ने शादी कर लिया। अनु बताती हैं कि स्कूल-कॉलेज के समय से उनके दोस्त उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहते थे लेकिन अनु पहले अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करना चाहती थी इसीलिए उन्होंने पहले नौकरी करना बेहतर समझा। अनु के रिश्तेदार भी उन्हें यूपीएससी की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते थे।

यह भी पढ़ें: एक आम लड़का कैसे बन गया पटना का खान सर! जानिए खान सर ने कैसे पाई सफलता!
बच्चे से 2 वर्ष रही दूर
सब की बात सुन कर अनु ने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बना लिया। अनु को 2 वर्ष तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अपने बच्चे से दूर रहना पड़ा। अनु को अपने पहले अटेम्प्ट में सफलता हासिल नहीं हुई फिर भी उन्होंने हार नहीं माना और एक बार फिर तैयारी में जुट गई। वर्ष 2017 में अनु को सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल हुई।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करना जीवन
मीडिया रिपोर्ट्स से बात करने के दौरान अनु कहती हैं कि तैयारी के वक्त समाज के लोग विभिन्न तरीकों से आपका मनोबल गिराने की कोशिश करेंगे लेकिन कड़ी मेहनत के साथ ही सफलता हासिल किया जा सकता है। आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा। कड़ी मेहनत करके एवं बेहतरीन रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही जीवन है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।