एक परिवार के लिए घर की महिला का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। मां अपने बच्चे की पहली शिक्षक होती है इसलिए बच्चे की उज्वल भविष्य के लिए मां का पढ़-लिखा होना भी बहुत जरूरी हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मां का अपने बच्चे के लिए बनाया गया टाइम टेबल (Time Table) ख़ूब वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई कॉपी (Copy) कर रहा है।
माँ ने बनाया अपने बच्चे के लिए टाइम टेबल
बच्चों के जीवन में मां का होना बहुत ज़रूरी है। बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अपने मां से ही प्राप्त होती है इसलिए बच्चे की उज्वल भविष्य के लिए मां का पढ़ा-लिखा होना भी अतिआवश्यक है। इस वायरल तस्वीर को देख कर सभी के बचपन की यादें ताज़ा हो गई है। सभी अपने बचपन में टाइम टेबल बनाते है, लेकिन टाइम टेबल के मुताबिक हम काम कर नहीं पाते है जिसके वजह से उसे फाड़ कर फेंक देते है और नया टाइम टेबल बनाते है। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा इन तस्वीर में एक माँ ने अपने 6 साल के बच्चे के लिए टाइम टेबल तैयार किया है लेकिन ख़ास बात यह है कि इस टाइम टेबल में उसके बच्चे की भी ‘हाँ’ है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘रामसेतू’ का पोस्टर किया शेयर, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक
डेली शेड्यूल और परफॉमेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है यह टाइम टेबल
तस्वीर शेयर (Share) करने के साथ उन्होंने कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट (Agreement) साइन किया है जो कि उसके डेली शेड्यूल (Schedule) और परफॉमेंस (Performance) लिंक्स बोनस पर आधारित है”। इस टाइम टेबल में बहुत से बातें ऐसी लिखी है जो किसी को भी हैरान कर देने वाली है। इस टाइम टेबल में बच्चे के हर काम के करने का एक समय निर्धारित किया गया है।
उठने से लेकर सोने तक का समय तय है
कब उठना है, कब नहाना है, कब ब्रेकफास्ट (Breakfast) करना है, कब खाना है, कब खेलना है, कब पढ़ना है एवं कब सोना है, यह सारी बातें टाइम के साथ इस वायरल तस्वीर में लिखा गया है। माँ द्वारा बच्चे के लिए बनाया गया यह टाइम टेबल लोगो को बहुत पसंद आ रहा है और लोग बच्चे की माँ का ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे है।
बचपन से ही अपने बच्चे को शिष्टाचारी एवं अनुशासन बनाना चाहती है माँ
बच्चें की मां ने अपने बच्चे को बचपन से ही शिष्टाचारी एवं अनुशासित बनाने के लिए एक स्पेशल ऑफर (Special Offer) भी रखा है। ऑफर दिया है कि अगर दिन भर बिना रोए, बिना कुछ तोड़े-फोड़े, बिना चिल्लाए बच्चे ने दिन बिताया तो उसे 10 रुपए दिए जाएंगे और अगर बच्चा अपने मां द्वारा बनाए गए इस रूटीन को फॉलो अगर लगातार सात दिन बिताएगा तो उसे 100 रुपए दिए जायेंगे।