ऐसे तो भारत को पुरुष प्रधान देश माना जाता है लेकिन अब महिलाएं भी पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चलने लगी है। महिलाएं घर चलाने के साथ-साथ ऐसे बड़े-बड़े कारनामे किए है जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आइए जानें पूरी खबर……
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर नाम के शहर में रहने वाली तारा प्रजापति नाम की एक महिला अपने छोटे से बच्चे को अपने पेट में बांधकर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करती है। तारा प्रजापति 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। तकरीबन आज से 10 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी।

तारा के पति ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते है लेकिन कम आमदनी होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी। तारा ने अपने पति का हाथ बटाने एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए ऑटो रिक्शा चलाने का काम शुरू कर दी।
अपने छोटे से बच्चे को पेट में बांधकर अंबिकापुर शहर के सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करने लगी। घर में उनके बच्चे का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है इसीलिए वह अपने बच्चे को हमेशा साथ में ही रखती है। तारा अपने साथ खाने का टिफिन एवं पानी का बोतल भी रखती है ताकि बच्चे को भूख और प्यास लगने पर उसे खाना पानी दे सके।

तारा अपने परिवार को संभालने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करके पैसा कमाना चाहती है ताकि उनके पैसों से उनके बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके। परिश्रम करने वाले ही जीवन में आगे बढ़ते हैं।