22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Bihar: ससुराल गया था पत्नी को लानें, गलती से पहुँच गया था पाकिस्तान, अब 12 साल बाद घर लौटा है छवि

आए दिन लोगों के लापता होने की ख़बरें बहुत सुनने को मिलती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही ख़बर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें लापता हुआ व्यक्ति 12 वर्ष बाद अपने घर जाता है। आइए जानें पूरी खबर।

रास्ता भटक कर पहुंच गए थे पाकिस्तान

वायरल हो रहा यह ख़बर बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) जिले के मुफस्सील थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर (khilafatpur) गांव के रहने वाले छवि मांझी (Chhavi Manjhi) की है। पिछले साल दिसंबर (December) में भारत सरकार (Indian Government) के विदेश मंत्रालय को सूचना मिली कि भारत का एक युवक रास्ता भटक कर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गया है और कराची जेल (Karachi Jail) में बंद है।

काफी मसक्कत करके लाया गया भारत वापिस

लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके और लड़ाई के बाद दो दिन पहले भारत सरकार ने छवि को छुड़ाया। पाकिस्तानी सिपाहियों ने छवि को अटारी बॉर्डर (Atari border) पर भारतीय बीएसएफ (Indian BSF) को सौंप दिया फिर बक्सर पुलिस (Buxar Police) छवि को लेकर खिलाफतपुर पहुंची। छवि 12 वर्ष बाद अपने परिवार एवं परिजनों से मिल कर भावुक हो गए।

माँ को देखते ही भावुक हो गए छवि

छवि अपने परिवार से 12 साल बाद मिले हैं, इस बीच बीते वर्षों में छवि के लिए उनके घर पर बहुत कुछ बदल चुका है मगर मां का प्यार नहीं बदला। माँ को देखते ही भावुक हो गए छवि एवं माँ के गले से लिपट कर छवि फूट-फूट कर रोया एवं माँ भी अपने बेटे से इतने समय बाद मिलने पर अपनी आँसू रोक नहीं सकी। छवि को देखने के लिए गांव वाले भी जमा हो गए थे। इतने सालों तक छवि की कोई अता-पता नहीं मिलने के कारण घरवालों ने उन्हें मरा समझकर उनका श्राद्ध कर्म भी कर दिया था।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -