जब कोई कंपनी किसी कर्मचारी को काम पर रखता है तो वह चाहता है कि उस कर्मचारी में यह 4 गुण हो। पहला कर्मचारी समय का पाबंद हो, दूसरा अपने काम के प्रति ईमानदार हो, तीसरा अपने सभी कार्यों को मेहनत और लगन से करे और चौथा बिना जरूरत किसी बहाने छुट्टी न ले।
हालांकि बहुत से लोगों में 3 गुण तो मिल ही जाते हैं लेकिन छुट्टी न मारने वाला गुण शायद ही ऐसे किसी व्यक्ति में होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो बिना छुट्टी लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
छुट्टी न मांग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
काम के बदले आराम करना हर किसी को पसंद होता है इसीलिए लोग अपने कार्य के दौरान समय-समय पर छुट्टी भी लेते रहते हैं लेकिन दुनियां में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो काम से छुट्टी लेने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। ज्यादातर लोग किसी न किसी बहाने से छुट्टी मारने के फिराक में लगे रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे है जिसने कभी छुट्टी न मांग कर दुनियां में वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया है।

27 वर्षो से कर रहे है कार्य
दरअसल, कभी छुट्टी न मांग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले व्यक्ति अमेरिका (America) के रहने वाले केविन फोर्ड है। केविन ने पिछले 27 सालों से अमेरिका के लास वेगास के बर्गर किंग कंपनी (burger King company) में काम कर रहे हैं। इस व्यक्ति की उम्र 54 वर्ष हो चुकी है और यह 27 साल से बर्गर किंग आउटलेट में कैशियर (cashier) का काम कर रहे हैं।
कभी भी नहीं लिया छुट्टी
उनके बारे में सबसे खास बात यह है कि वह अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करते हुए कभी भी बिना वजह छुट्टी नहीं लिए हैं। उनके मेहनत और इमानदारी पूर्वक काम को देखते हुए बर्गर किंग उनसे काफी खुश हैं और उनके आउटलेट ने गुड्डी बैग (Guddi Bag) सम्मान के तौर पर केबिन को दिया है।

यह भी पढ़ें: हेडमास्टर को कुर्ता-पायजामा पहने देख आगबबूला हुए DM, बोले- सस्पेंड करो, देखे वीडियो
दुनियां भर में केविन की हो रही है चर्चा
उस गुड्डी बैग में तरह-तरह के खाने-पीने का सामान था। केविन के ईमानदारी की कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रही है। उनकी ईमानदारी और काम के प्रति निष्ठा की भावना को लोगों ने बहुत पसंद किया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पूरी दुनियां के लिए केविन बने हैं प्रेरणा
उनके काम से प्रभावित होकर एक व्यक्ति ने उनके लिए कैंपेन (Campaign) चलाया है। इस कैंपेन के तहत केबिन को 1 करोड़ रुपए दिए गए। केविन की कहानी देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हर किसी के लिए प्रेरणा का सबक बन चुका है। इससे लोगों को यह प्रेरणा भी मिलती है कि किसी भी काम को मेहनत और इमानदारी से करना चाहिए।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।