बहुत से लोग खेल खेलने के शौकीन होते हैं। उन्हे जब कोई साथ खेलने के लिए नहीं मिलता है तो वह अकेले ही खेलने लगते हैं। ऐसे ही एक शख़्स का खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
हाथी के साथ फुटबॉल खेलने पहुंचा व्यक्ति
इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख़्स फुटबॉल (Football) खेल रहा है लेकिन उसके साथ जब कोई दूसरा फुटबॉल खेलने के लिए नहीं मिला तब वह हाथी के साथ फुटबॉल खेलने पहुंच जाता है। व्यक्ति ने फुटबॉल को हाथी के सामने रख दिया और जब हाथी ने फुटबॉल को किक किया तो उस व्यक्ति के सर पर जोर से लगा और वह व्यक्ति नीचे गिर गया। फिर हाथी ने उस व्यक्ति के टांग को अपने सुढ में फंसाया और खींचता हुआ लेकर चला गया।

देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वायरल वीडियो को hewanbukansembaranghewan नाम के पेज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर (Share) किया गया है। इस वीडियो को अब तक 70 हज़ार से भी अधिक लाइक (Like) मिल चुके हैं। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट (Comment) भी कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए इस वीडियो पर कमेंट किया है कि “बेचारा मर गया”, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “अब आया फुटबॉल खेलने का मजा”।


यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं दिव्येंदु शर्मा उर्फ ‘मुन्ना भैया’ की पत्नी, तस्वीर देखकर रह जाएंगे दंग
आप भी इस वीडियो को जरूर देखें। वीडियो पसंद आए तो अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर भी करें।