दुनिया में अक्सर एक से एक कारनामें होते रहते हैं, और इन कारनामों की जानकारी हमें सोशल मीडिया से मिल जाती है। कई बार तो कुछ ऐसे कारनामे होते हैं जो हमें एक बड़ी सीख दे जाती है।
ऐसी चीजों से हमें कई बार शर्मिंदगी भी महूसस होती है। इन कारनामों से हम कभी-कभी यह सीखते हैं की यह गलती हमें नहीं करनी चाहिए। ऐसा ही एक किस्सा सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें किसी ने फ्लाइट के अंदर सीट के पास पान से थूक दिया है।
पान के थूकने का निशान
इस तस्वीर में आप देखेंगे कि फ्लाइट की खिड़की के पास और सीट के बगल में पान के थूकने का निशान बना हुआ है। फोटो देख कर पता चलता है कि किसी ने पान या गुटखा थूका है। इस फोटो से हम सभी को शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि यह बड़े शर्म की बात है कि हम एक फ्लाइट में ऐसी गिरी हुई हरकत करते हैं।

आईएएस के द्वारा ट्वीट
इस फोटो को ट्विटर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ( IAS Awanish Sharan) ट्विटर पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- “अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने” इस पोस्ट को अब तक 7000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 600 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।

अपनी पहचान छोड़ दी किसी ने. pic.twitter.com/xsl68VfhH1
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 25, 2022
यह भी पढ़ें: ‘नो पार्किंग’ का जुगाड़ू तरीका, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर वायरल
अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों के तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। यूजर इस हरकत को काफी नीचा बता रहे हैं। ऐसी शर्मनाक हरकत करने से किसी को भी बचना चाहिए।
इस शर्मनाक हरकत पर आपकी क्या राय है ?