23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

पुलिसकर्मी ने दिखाई दरियादिली , नंगे पैर बच्चे को अपने पैर पर खड़ा कर क्रॉस करवाई सड़क – आप भी देखें वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियो एवं तस्वीरें वायरल (Viral) होती रहती हैं। कई वीडियो तो हमारा दिल छू लेती है ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला तस्वीर (Picture) आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर के बारे में।

बच्चों को कराया रोड क्रॉस

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह तस्वीर रंजीत सिंह (Ranjit Singh) की बताई जा रही है। रंजीत सिंह अक्सर अपने द्वारा किए गए कामों की वजह से वायरल होते रहते हैं। तस्वीर में देखा जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह अपने ड्यूटी पर तैनात हैं, वही दो बच्चे जाकर उन्हें कहते हैं कि सर पाव जल रहा है रोड क्रॉस करवा दो। बच्चे की बात सुनकर रंजीत सिंह ने बच्चों को रोड क्रॉस कराने के लिए अपने पास खड़ा करा लिया। दोनों में से एक बच्चा नंगे पांव था। उसने चप्पल नहीं पहना था, यह रंजीत सिंह ने जब देखा तब उन्होने बच्चे से कहा कि तुम अपना पैर मेरे पैर पर रख लो। जब ट्रैफिक क्लियर हुआ तो रंजीत सिंह ने बच्चे को रोड क्रॉस करा दिया।

Internet

रंजीत की चौराहे पर ड्यूटी

कुछ लोगों ने रंजीत सिंह की तस्वीर बच्चे को रोड क्रॉस (Road Cross) कराते हुए ले ली जो वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के अनुसार बताया जा रहा है कि नंगे पाव रहने वाले बच्चे का नाम लक्की (Lucky) है और वह गांधी हॉल (Gandhi Hall) के एक झुग्गी में रहता है। इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर रंजीत सिंह सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते है। रंजीत सिंह अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद उस बच्चे को अपने बाइक पर बैठाकर रानीपुरा (Ranipura) ले गए और वहां उन्होंने लक्की को नई चप्पल खरीद दी।

Internet

यह भी पढ़ें: गांव से दूर हैं तो देखिए Panchayat season 2, सचिव और प्रधान जी की जोड़ी ने फिर उड़ाया गर्दा

ट्विटर पर शेयर तस्वीर

इस वायरल तस्वीर को ट्विटर (Twitter) पर @shyammeerasingh ने शेयर (Share) किया है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि ट्रैफिक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे तब सिग्नल (Signal) बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे। बच्चे ने कहा कि सर पाँव जल रहा है। रोड क्रॉस करवा दो। रंजीत ने कहा जब तक ट्रैफिक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो।

Internet

दिल छू लेने वाली लाइन लिखी

यह वायरल (Viral) तस्वीर ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह ने भी अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैर पर पांव रखा मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिए। मैंने चप्पल खरीद के दे तो दी पर आज का यह अहसास जिंदगी भर उन्हें याद रहेगा। अब लोग इस नेक कार्य की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो,तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -