हमारा देश भारत एक महान देश है और हमारे देश की महानता यहां रहने वाले लोगों के वजह से बनी हुई है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर द्वारा किया गया कार्य सबका दिल खुश कर रहा है एवं लोग इस पुलिस ऑफिसर का ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
पुलिस को देखने का नजरिया
भारत में पुलिस ऑफिसर (Police Officer) की इमेज़ मिली-जुली है। पुलिस की अपनी छवि अपने द्वारा की गए कार्यों से बनती है। किसी के नज़र में यह बुरे और भ्रष्ट हैं तो किसी के नज़र में यह ईमानदार और देशभक्त भी हैं। जहां हमारे देश के कई हिस्सों में पुलिस ऑफिसर के घुस लेने और टॉर्चर करने की घटना सामने आती है वही कुछ पुलिस ऑफिसर ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिनके द्वारा किया गया कार्य हमें एक भारतीय होने पर गर्व महसूस कराता है और हमारे नज़र में पुलिस ऑफिसर महान बन जाते हैं।

पुलिस ऑफिसर ने मज़दूर को पहनाया चप्पल
वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर अपने द्वारा किए गए नेक कार्यों के वजह से ख़ूब वायरल (Viral) हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ठेला खींचने वाला मज़दूर तपती गर्म धूप में बिना चप्पल के ठेला खींच रहा था लेकिन जब यह दृश्य एक पुलिस ऑफिसर ने देखा तब उन्होंने एक जोड़ी चप्पल खरीदा और उस मजदूर को रोक के उसे चप्पल पहनाया।

देखें वीडियो
बहुत ही सुन्दर, सराहनीय कार्य 💐💐
— शिवांग शेखर गोस्वामी 🇮🇳 (@upcopshivang) July 1, 2022
हम हमेशा आपके साथ हैं 💐💐 pic.twitter.com/Ev8dXLlPuM
शिवांग शेखर गोस्वामी ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और यह पुलिस ऑफिसर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। भारतीय पुलिस को आमतौर पर घूसखोर और घटना होने पर देर से पहुंचने वाला कहा जाता है लेकिन इंसानियत अभी भी जिंदा है। हर पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते यह बात इस पुलिस ऑफिसर ने साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो खुद एक पुलिस ऑफिसर शिवांग शेखर गोस्वामी (Shivang Shekhar Goswami) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से शेयर किया है।

लोग कर रहे हैं तारीफ़
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “काफी सुंदर और सराहनीय कार्य है”। इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं लोग बढ़-चढ़कर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस पुलिस ऑफिसर की तारीफ भी कर रहे हैं। पुलिस ऑफिसर की इंसानियत लोगों को बहुत पसंद आई है और लोग इस पुलिस ऑफिसर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “हम बोल रहे हैं, बहुत जगह है!” बस में हुआ सीट को लेकर झगड़ा, लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।