28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

नंगे पांव ठेला खींच रहे शख्स को पुलिस वाले ने पहनाई चप्पल, वीडियो वायरल, लोगों ने की तारीफ

हमारा देश भारत एक महान देश है और हमारे देश की महानता यहां रहने वाले लोगों के वजह से बनी हुई है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल होती रहती हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर द्वारा किया गया कार्य सबका दिल खुश कर रहा है एवं लोग इस पुलिस ऑफिसर का ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

पुलिस को देखने का नजरिया

भारत में पुलिस ऑफिसर (Police Officer) की इमेज़ मिली-जुली है। पुलिस की अपनी छवि अपने द्वारा की गए कार्यों से बनती है। किसी के नज़र में यह बुरे और भ्रष्ट हैं तो किसी के नज़र में यह ईमानदार और देशभक्त भी हैं। जहां हमारे देश के कई हिस्सों में पुलिस ऑफिसर के घुस लेने और टॉर्चर करने की घटना सामने आती है वही कुछ पुलिस ऑफिसर ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिनके द्वारा किया गया कार्य हमें एक भारतीय होने पर गर्व महसूस कराता है और हमारे नज़र में पुलिस ऑफिसर महान बन जाते हैं।

Internet

पुलिस ऑफिसर ने मज़दूर को पहनाया चप्पल

वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर अपने द्वारा किए गए नेक कार्यों के वजह से ख़ूब वायरल (Viral) हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ठेला खींचने वाला मज़दूर तपती गर्म धूप में बिना चप्पल के ठेला खींच रहा था लेकिन जब यह दृश्य एक पुलिस ऑफिसर ने देखा तब उन्होंने एक जोड़ी चप्पल खरीदा और उस मजदूर को रोक के उसे चप्पल पहनाया।

Internet

देखें वीडियो

शिवांग शेखर गोस्वामी ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और यह पुलिस ऑफिसर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं। भारतीय पुलिस को आमतौर पर घूसखोर और घटना होने पर देर से पहुंचने वाला कहा जाता है लेकिन इंसानियत अभी भी जिंदा है। हर पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते यह बात इस पुलिस ऑफिसर ने साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो खुद एक पुलिस ऑफिसर शिवांग शेखर गोस्वामी (Shivang Shekhar Goswami) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से शेयर किया है।

Internet

लोग कर रहे हैं तारीफ़

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन (Caption) में लिखा है कि “काफी सुंदर और सराहनीय कार्य है”। इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं लोग बढ़-चढ़कर इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस पुलिस ऑफिसर की तारीफ भी कर रहे हैं। पुलिस ऑफिसर की इंसानियत लोगों को बहुत पसंद आई है और लोग इस पुलिस ऑफिसर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।

Internet

यह भी पढ़ें: “हम बोल रहे हैं, बहुत जगह है!” बस में हुआ सीट को लेकर झगड़ा, लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -