“मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जब तक नीतीश कुमार रहेंगे, तब तक मैं अपनी पगड़ी नहीं खोलूंगा।” यह बिहार के विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने संकल्प लिया है।
सम्राट चौधरी माथे पर गेरुए रंग की पगड़ी बांधे हुए हैं और वह इस पगड़ी को हमेशा बांधे रखते हैं। चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीतीश कुमार को हटा नहीं लेंगे, तब तक यह पगड़ी सर पर बांधे रहेंगे।
नीतीश के लिए कफन है पगड़ी
सम्राट चौधरी ने कहा है कि वह नीतीश कुमार को हटा करके ही मानेंगे। नीतीश कुमार से बिहार की जनता उब गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब जनता को मुक्ति दे दें, अब इन्होंने बिहार के पॉलिटिकल DNA को खराब कर दिया है। इन पर अब भरोसा नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 8 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चला नहीं रहे हैं, सरकार बचा रहे हैं।

भरोसे लायक नही नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने सब कुछ चौपट कर दिया है। इन्होंने 8 बार पार्टी बदली है, 5 बार गठबंधन बदला है। ऐसे लोगों पर अब बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है। मैंने संकल्प लिया है कि यह पगड़ी तभी उतारूंगा, जब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतार ना लूं।
पद छोड़ने पर खोलेंगे पगड़ी
सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने अपने सिर पर जो पगड़ी बांधी है, वह नीतीश कुमार के लिए कफन है। नीतीश कुमार भी संवैधानिक पद पर हैं और मैं भी संवैधानिक पद पर हूं। बीजेपी ने मुझे विधान परिषद में प्रतिपक्ष का नेता बनाया है। मैं नीतीश कुमार के सामने बैठता हूं और उनको एहसास दिलाता रहूंगा कि मैंने जो पगड़ी बांधी है। वह आपके लिए बांधी है, जब तक वह सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे तब तक मैं यह पगड़ी नहीं खोलूंगा।
अगर आपको यह खबर पसंद आई हो , तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।