बिहार (Bihar) के छपरा से रामकथा के दौरान मंच संचालक के मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को मंदिर में हनुमान जयंती समारोह हो रहा था और यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी।
इसी दौरान एक रिटायर प्रोफेसर रणंजय सिंह मंच पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौके पर मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से प्रोफेसर की मौत का कारण बताया है।
विडियो हो रहा है वायरल
सारण मारूति मानस मंदिर (Saran Maruti Manas Mandir) के सचिव प्रोफेसर रणंजय कथा सुनाने वाले संत के सम्मान में दोहा सुना रहे थे। उनका आखिरी दोहा था-” बिछुरत एक प्रान हरि लेहीं। मिलत एक दुख दारुन देहीं”। इसका अर्थ होता है- संत छोड़कर जाता है तो प्राण ले लेता है और असंत जाने पर दुख देता है। बोलते-बोलते ही वे चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: लोगों में इस Smartwatches का बढ़ता जा रहा है क्रेज, जाने इसके फीचर्स के बारे में
हनुमान जयंती का आयोजन
प्रोफेसर रणंजय सिंह छपरा के जगदंब कॉलेज के रिटायर् प्राचार्य थे। मानस मंदिर में पिछले 55 साल से हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी इस कार्यक्रम का 13 अक्टूबर को शुरू किया गया था। शनिवार को अयोध्या के संत रत्नेश्वर जी महाराज के प्रवचन हुए थे।
