33.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

रामकथा के दौरान मंच पर ही रिटायर्ड प्रोफेसर की मृत्यु, वीडियो हो रहा है वायरल

बिहार (Bihar) के छपरा से रामकथा के दौरान मंच संचालक के मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को मंदिर में हनुमान जयंती समारोह हो रहा था और यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी।

इसी दौरान एक रिटायर प्रोफेसर रणंजय सिंह मंच पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौके पर मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से प्रोफेसर की मौत का कारण बताया है।

विडियो हो रहा है वायरल

सारण मारूति मानस मंदिर (Saran Maruti Manas Mandir) के सचिव प्रोफेसर रणंजय कथा सुनाने वाले संत के सम्मान में दोहा सुना रहे थे। उनका आखिरी दोहा था-” बिछुरत एक प्रान हरि लेहीं। मिलत एक दुख दारुन देहीं”। इसका अर्थ होता है- संत छोड़कर जाता है तो प्राण ले लेता है और असंत जाने पर दुख देता है। बोलते-बोलते ही वे चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Internet

यह भी पढ़ें: लोगों में इस Smartwatches का बढ़ता जा रहा है क्रेज, जाने इसके फीचर्स के बारे में

हनुमान जयंती का आयोजन

प्रोफेसर रणंजय सिंह छपरा के जगदंब कॉलेज के रिटायर् प्राचार्य थे। मानस मंदिर में पिछले 55 साल से हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी इस कार्यक्रम का 13 अक्टूबर को शुरू किया गया था। शनिवार को अयोध्या के संत रत्नेश्वर जी महाराज के प्रवचन हुए थे।

Internet
Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -