बचपन में किसी भी चीज को याद रखने में बड़ी मुश्किल होती है, जैसे कि 2 से 20 तक का पहाड़ा हो या फिर राज्य राजधानियां अक्सर इन्हें याद करने में बच्चों को बड़ी मुश्किल होती थी। इससे बड़ी मुश्किल तो तब होती थी जब कोई घर आए मेहमान बच्चे से प्रश्न पूछते थे और बच्चे जवाब नहीं दे पाते थे ऐसे में उन्हें अपने माता पिता के गुस्से का भी शिकार बनना पड़ता था।
आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Devriya) जिले के आदर्श प्राथमिक विद्यालय (Aadarsh Primary School) की छात्रा मानवी चौरसिया (Manvi Chaurasiya) को छोटी उम्र में ही अपने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों का नाम अच्छी तरह से याद है।
मात्र 38 सेकंड में गिनती है 75 जिलों का नाम
इंटरनेट (Internet) पर इस छोटी सी बच्ची का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि, वह बच्ची बेहद सहज स्वभाव में एक ही सांस में मात्र 38 सेकंड में ही उत्तर प्रदेश के 75 जिलों का नाम गिना देती हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बच्ची ने जिलों के नाम अल्फाबेटिकल ऑर्डर में बताएं हैं।
देखें वीडियो
कमाल की बच्ची है। इस बच्ची के हुनर को आप भी करेंगे सलाम
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 13, 2022
उत्तर प्रदेश के देवरिया की इस बच्ची ने बिना रुके सिर्फ 38 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिना दिए, वो भी अक्षरों के क्रम के हिसाब से। #Deoria pic.twitter.com/lNto24lpQ7
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के भाई ने बताया- जाने से पहले सिद्धार्थ ने मुझे फ़ोन पर कहीं थी कुछ ऐसी बातें…
ट्विटर पर इस वीडियो को किया गया है शेयर
ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो (video) को शुभंकर मिश्रा (Shubhankar Mishra) ने शेयर किया है। और कैप्शन में लिखा है कि कमाल की बच्ची है इस बच्ची के हुनर को आप भी करेंगे सलाम एक ही सांस में मात्र 38 सेकंड में 75 जिलों के नाम गिना दिए वह भी अल्फाबेट अक्षर के अनुसार।
यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर इस प्यारी सी बच्ची की वीडियो को देख कर लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 37 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और कई यूजर्स ने बच्ची के टैलेंट को सराहते हुए कॉमेंट में लिखा है कि “वाह यह बहुत टैलेंटेड है” वहीं अन्य यूजर्स ने बच्ची को बुद्धिमान, जीनियस और और तरह-तरह की कमेंट करके तारीफें की है।