आजकल सोशल मीडिया की ताकत इस कदर है कि कोई भी चीज सोशल मीडिया के जरिए तुरंत वायरल हो जाती है। कभी किसी का वीडियो तो कभी किसी की कॉमेडी या कभी-कभी लोगों द्वारा किए गए अच्छे कार्य की भी सराहना सोशल मीडिया पर खूब होती है।
अभी वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक आवेदन (Application) खूब वायरल हो रहा है। यह आवेदन एक स्कूल के बच्चों के द्वारा लिखा गया है। आपको बता दें कि यह आवेदन पत्र काफी मजेदार भी है। क्योंकि इसमें छात्रों ने बड़े मजेदार तरीके से प्राचार्य से अपने ही कक्षा की लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इसको मजेदार तरीके से लिखा भी गया है। (viral Application) आइये जानते हैं की कक्षा सात के छात्रों के द्वारा लिखे गए इस आवेदन पत्र के बारे में।
छात्रों को लड़कियों से शिकायत
आपको बता दें कि वायरल हो रहा यह आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के औरैया के तैयापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की है। इस पत्र के माध्यम से इस विद्यालय के कक्षा 7वीं के छात्रों ने प्राचार्य से लिखित शिकायत (viral Application) की है। उन्होंने लिखा है महोदय कक्षा सात (अ) की छात्राएं हैं छात्रों को गलत शब्द कहती हैं। लड़कियों के द्वारा लड़कों को चिढ़ाया जाता है जिससे लड़के काफी परेशान हैं।

लल्ला-रसगुल्ला नाम रखा
आवेदन में लड़कों का कहना है कि उनकी कक्षा की लड़कियां उन्हें गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। वहीं छात्रों ने लिखा है कि उनके कक्षा के अमिनेश को डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो कहती हैं। ऐसे ही अनेक नामों से लड़कियां उन्हें चिढ़ाती हैं।
लड़कियों के द्वारा डायलॉग बाजी
लड़को का यह भी कहना है कि लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। साथ ही साथ गाना भी गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही हैं। इन तमाम शब्दों को आवेदन पत्र में जोड़ा गया है। कुछ लड़कियों के नाम भी इसमें लिखे गए हैं उनके नाम जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी हैं। इस मजेदार आवेदन पत्र को जो भी पढ़ रहा है उसके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ रही है।

छात्रों का आवेदन वायरल
यह आवेदन सोशल मीडिया के जरिए अब वायरल हो गया है। लोग अब इस आवेदन पत्र (viral Application navodaya)पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि पुरुषों के साथ अन्याय हो रहा है पुरुष आयोग की भी गठन होनी चाहिए। वहीं कुछ लोग आवेदन में लिखे गए हैंड राइटिंग की तारीफ कर रहे हैं।
प्राचार्य का क्या है कहना
वहीं इस विद्यालय के प्राचार्य (Principal) का कहना है कि उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी मिली थी पर इस मामले को कक्षा में दोनों पक्षों के बीच सुलझा लिया गया था। पर अब आवेदन के वायरल हो जाने से इसे पुनः संज्ञान में लिया गया है। अगर ऐसी बातें दोबारा हो रही हैं तो इसे समय रहते सुलझा लिया जाएगा। आप भी इस मजेदार आवेदन को जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें: एक बुक स्टोर में चुपचाप पीछे जाकर बैठ गए राहुल द्रविड, किसी ने पहचाना तक नहीं
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो,तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।