बच्चों को जब स्कूल में छुट्टी लेने होती हैं तब उन्हें प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिख कर देना होता है जिसके बाद ही उसे छुट्टी दी जाती हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चो के द्वारा लिखा गया फनी आवेदन पत्र की तस्वीरें वायरल होती रहती है। एक बच्चे का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें लिखा था कि “मेरा देहांत हो गया है मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए” यह पढ़ कर प्रिंसिपल के भी होश उड़ गए एवं प्रिंसिपल ने छुट्टी दे भी दिया था। यह पढ़ने के बाद कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा था। ऐसे ही एक बच्चे का आवेदन पत्र की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है।
आईएएस ऑफिसर अर्पित वर्मा ने शेयर किया तस्वीर
बच्चे द्वारा लिखा गया यह आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस आवेदन में ऐसी मजेदार बातें लिखी हुई है कि हर कोई पढ़ कर लोट-पोट हो रहे है। बच्चे द्वारा लिखा गया यह आवेदन पत्र को आईएएस ऑफिसर अर्पित वर्मा (IAS Officer Arpit Varma) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) पर शेयर किया है। इस आवेदन पत्र में बुंदेलीखंड बोली में काफी मजेदार बातें लिखी हुई है।
बच्चे ने आवेदन पत्र में मज़ेदार बातें लिखा
इस आवेदन पत्र में छात्र ने लिखा है कि ‘सेवा में….श्रीमान मस्साब, माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड, महानुभाव। तो मस्साब ऐसा है कि दो दिनों से चड़ रओ है जो बुखार और ऊपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो चार दिनों की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै, तुमाओ…..आग्याकारी शिष्य…..कलुआ’
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! 😂😂 pic.twitter.com/RVgTX5pdM1
— Arpit Verma IAS (@arpit_verma13) April 29, 2022
यह भी पढ़ें: Backlink kya hai? High Quality Backlink कैसे बनाते हैं? Free Backlink Banaye
पोस्ट को 7 हज़ार से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं
यह आवेदन पत्र इतनी मजेदार तरीके से लिखा गया है कि इसे लोग बार-बार पढ़ रहे हैं। वही टि्वटर यूजर्स (Twitter User) ने भी इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट (Comment) भी खूब किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बचपन की यादें ताजा हो गई। इस पोस्ट (Post) पर लाइक (Like) रुक नहीं रहे हैं। अब तक इसे 7 हज़ार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।