सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर बच्चो की परीक्षाओं में लिखी गई आंसर शीट वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक बच्चे का परीक्षा में दिया गया जवाब तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़ कर कोई भी हैरान रह जायेगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस परीक्षा में बच्चे से ‘भाखड़ा नांगल परियोजना’ से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था। इस सवाल पर एक बच्चे ने बड़ा ही अनोखा जवाब दिया है जिसे पढ़ कर सभी हैरान हो रहे है। इस बच्चे ने प्रश्न के आधार पर उत्तर में डैम के बारे में बताया है फिर बीच में कुछ कुछ लिख देता है लेकिन अंत में वापस पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम के बारे में बताता है।
10 में से मिले 0 अंक
इस तरह से वह अपना उत्तर कुछ खास तरीके से पूरा करता है। इस प्रकार के उत्तर को पढ़ने के बाद शिक्षक भी नंबर देने को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं और बच्चे को 10 में से 0 अंक देते हुए लिख देते हैं टीचर कोमा में हैं।
बच्चे द्वारा लिखा गया प्रश्न का उत्तर
भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है। सतलज नदी पंजाब में है। पंजाब सरदारों का देश है। सरदार वल्लभभाई पटेल भी एक सरदार थे, उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। लोहा टाटा में बनता है। लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है और कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरु भी कानून जानते थे। उन्हें बच्चे प्यार से चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। चाचा नेहरू को गुलाब पसंद था। गुलाब 3 किस्मों के होते हैं। पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है। गुलाबरी बहुत मीठा होता है। मीठी तो चीनी भी होती है। चीनी अक्सर चींटी खाती है। लंदन का हाथी बहुत विख्यात है। लंदन जर्मनी के पास है और जर्मनी का वार फेमस है। वार 8 तरह के होते हैं सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और वर्ल्ड वार। वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होता है। खतरनाक शेर भी होता है। शेर का भी मन होता है। मन बहुत चंचल होता है। चंचल मेरे पीछे बैठती है। चंचल मधुबाला की छोटी बहन है। मधुबाला ने फिल्म शक्ति में काम किया था। शक्ति मुट्ठी में होती है। छोटे-छोटे झगड़ों में मुट्ठी बांधकर मारने का शौक पंजाबियों को होता है। पंजाबी पंजाब में रहते हैं और पंजाब में ही भाखड़ा नांगल डैम है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने चुरा लिया पति रणवीर कपूर का ब्लेजर, लोगों ने की जमकर तारीफ
लोग कर रहे है तरह-तरह के मजाकियां कमेंट
आपको बता दें कि बच्चे द्वारा लिखा गया है यह Answer सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह आंसर शीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर “हूं फंकी लाइफ” (HunFunnkyLife) नाम के अकाउंट से शेयर (Share) किया गया है और इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर मजेदार तरीके से कमेंट (Comment) कर रहे हैं।
शिक्षक ने मजाकिया अंदाज़ में शेयर किया आंसर शीट की तस्वीर
कुछ यूजर्स ने इस आंसर शीट लिखने वाले बच्चे का चरण स्पर्श करने की इच्छा जताई है। तो किसी ने इस छात्र को इक्कीस तोपों की सलामी देने की बात कही है। बच्चे के टैलेंटेड (Talented) आंसर शीट की तारीफ भी की जा रही है। शिक्षक ने भी अपने मजाकिया अंदाज से आंसर शीट को चेक करते हुए लिखा है कि “शिक्षक कोमा में है”।