28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

छात्र ने आंसरशीट में लिखा भोजपुरी गाना, बोला- कॉपी चेक नही होती, इसलिए लिख डाला

बिहार के छपरा में स्नातक की परीक्षा में छात्र ने भोजपुरी गाना लिख डाला। इसके बाद से उसकी कॉपी खूब वायरल हो रही है। उत्तर पुस्तिका में भोजपुरी गाने लिखे जाने के कारण पूरे कॉलेज मे हड़कंप मच गया।

इसके ठीक बाद एक वीडियो भी सामने आया है ,इसमें स्टूडेंट अपने शिक्षक से फोन पर बात कर रहा है। शिक्षक उससे गाना लिखने की वजह पूछ रहे हैं और वो उसका वीडियो बनवा रहा है। वो शिक्षक को उकसाने की कोशिश कर रहा है। ये वीडियो स्वयं छात्र ने वायरल कर दिया।

खेसारी लाल यादव का गाना

जगदम कॉलेज, छपरा में स्नातक पार्ट-1 की परीक्षाएं हुई थी जिसमें 11 अक्टूबर को केमेस्ट्री का प्रैक्टिकल का पेपर हुआ था। इसमें पेपर के आंसरशीट में भोजपुरी गाना लिखा गया है। कॉपी पर एग्जाम देने वाले छात्र का नाम कृपा सिंधु लिखा था। साथ में छात्र का पंजीयन क्रमांक (R-410010187-21) भी लिखा था। कॉपी में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का गाया, ‘दारू बाजारू ह, चढ़ जाला हो’ गाने की लाइनें लिख दी थीं।

Internet

कॉलेज में हुआ हंगामा

कॉलेज में हंगामा होने के बाद स्टूडेंट को कॉल किया गया। कॉल पर बात करने की वीडियो रिकार्डिंग कराई। कॉल पर शिक्षक ने उसके पिता को कॉलेज भेजने को कहा। पूछा कि ‘ऐसा जवाब लिखते वक्त शर्म नहीं आई।’ इसके जवाब में उसने कहा कि ‘मुझे तो पता था कि कॉपी की जांच नहीं होती है।’ तब शिक्षक ने कहा कि इसका मतलब कॉपी में कुछ भी लिख दोगे? और कॉपी की जांच क्यों नहीं होगी?’ इसपर स्टूडेंट ने कहा कि ‘एक सर बोले कि कॉपी से मतलब नहीं है, हाजरी बनाने से मतलब रखो।’

Internet
Internet

यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है केले से डरते है चूहे, जाने इसके पीछे का इंटरेस्टिंग फैक्ट

अगर आपको यह लेख पसंद आई हो, तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -