बिहार के छपरा में स्नातक की परीक्षा में छात्र ने भोजपुरी गाना लिख डाला। इसके बाद से उसकी कॉपी खूब वायरल हो रही है। उत्तर पुस्तिका में भोजपुरी गाने लिखे जाने के कारण पूरे कॉलेज मे हड़कंप मच गया।
इसके ठीक बाद एक वीडियो भी सामने आया है ,इसमें स्टूडेंट अपने शिक्षक से फोन पर बात कर रहा है। शिक्षक उससे गाना लिखने की वजह पूछ रहे हैं और वो उसका वीडियो बनवा रहा है। वो शिक्षक को उकसाने की कोशिश कर रहा है। ये वीडियो स्वयं छात्र ने वायरल कर दिया।
खेसारी लाल यादव का गाना
जगदम कॉलेज, छपरा में स्नातक पार्ट-1 की परीक्षाएं हुई थी जिसमें 11 अक्टूबर को केमेस्ट्री का प्रैक्टिकल का पेपर हुआ था। इसमें पेपर के आंसरशीट में भोजपुरी गाना लिखा गया है। कॉपी पर एग्जाम देने वाले छात्र का नाम कृपा सिंधु लिखा था। साथ में छात्र का पंजीयन क्रमांक (R-410010187-21) भी लिखा था। कॉपी में खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का गाया, ‘दारू बाजारू ह, चढ़ जाला हो’ गाने की लाइनें लिख दी थीं।

कॉलेज में हुआ हंगामा
कॉलेज में हंगामा होने के बाद स्टूडेंट को कॉल किया गया। कॉल पर बात करने की वीडियो रिकार्डिंग कराई। कॉल पर शिक्षक ने उसके पिता को कॉलेज भेजने को कहा। पूछा कि ‘ऐसा जवाब लिखते वक्त शर्म नहीं आई।’ इसके जवाब में उसने कहा कि ‘मुझे तो पता था कि कॉपी की जांच नहीं होती है।’ तब शिक्षक ने कहा कि इसका मतलब कॉपी में कुछ भी लिख दोगे? और कॉपी की जांच क्यों नहीं होगी?’ इसपर स्टूडेंट ने कहा कि ‘एक सर बोले कि कॉपी से मतलब नहीं है, हाजरी बनाने से मतलब रखो।’


यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है केले से डरते है चूहे, जाने इसके पीछे का इंटरेस्टिंग फैक्ट
अगर आपको यह लेख पसंद आई हो, तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।