38.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023

सपना चौधरी के गाने पर टीचर्स को डांस करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल होते ही विभाग ने कर दिया निलंबित

बहुत से लोगों को डांस (Dance) करना, गाना (Song) गाना बहुत पसंद होता है। लोग डांस करके अपने खुशी जाहिर करते है। डांस करना सामान्य स्थिति में कोई गलत बात नहीं है लेकिन डांस करना कई बार व्यक्ति पर भारी भी पर जाता है। आगरा (Agra) के एक स्कूल के महिला शिक्षकों पर डांस करना भारी पर गया। आईए जाने पूरी ख़बर।

सपना चौधरी के गानों पर महिला शिक्षकों ने किया डांस

हरियाणवी सिंगर (Haryanvi Singer) एवं डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) आज के दौर में देश भर में अपनी पहचान बना चुकी है। उनके द्वारा गाया जाने वाला गाना देश भर में पसंद किया जाता है। आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, वीडियो में देखा जा रहा है कि सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर सरकारी स्कूल की 5 महिला शिक्षक डांस कर रही है, जिसके बाद महिला शिक्षकों पर डांस करना भारी पड़ गया।

महिला शिक्षकों पर कड़ी करवाई की गई

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला आगरा के परिषदीय विद्यालय का है। इस वीडियो में महिला शिक्षक कक्षा में फिल्मी (Filmi) और वीडियो एल्बम (Video Album) वाले गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रही है, जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई हुई।

महिला शिक्षकों पर लगे बहुत से आरोप

जिला प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बृजराज सिंह (Brijraj Singh) ने इन 5 महिला शिक्षकों को विभागीय गरिमा धूलित करने, शिक्षक पद की मर्यादा लांघने के दोष, शिक्षण अवधि में विद्यालय में 5 शिक्षकों पर अनैतिक आचरण करने एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम व उच्चाधिकारियों के आदेशों के अवहेलना उल्लंघन का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से बनती है पेट में गैस, ये घरेलू नुस्खे अपनाएंगे तो गैस से मिल जाएगा छुटकारा

महिला शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

अछनेरा ब्लॉक (Achhnera Block) के प्राथमिक विद्यालय साधन की महिला शिक्षकों द्वारा गुरुवार को यह वीडियो वायरल किया गया, जिसके बाद सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया (Assistant Teacher Rashmi Sisoudiya), पूजारानी (Pujarani), अंजली यादव (Anjali Yadav), जीविका कुमारी (Jivika Kumari) और सुमन कुमारी (Suman Kumari) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -