23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

किराएदार से विवाद के कारण ,अपने ही घर की सीढ़ियों पर रहने को मजबूर हुए बुजुर्ग दंपत्ति

सोशल मीडिया पर मकान मालिक और किराएदार से जुड़ी तरह-तरह की ख़बर देखने और सुनने को मिलती रहती है जिसमें मकान मालिक और किराएदार के बीच कभी भी पटती नहीं है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ख़बर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि मकान मालिक एक बुजुर्ग दंपति को 156 घंटे अपने फ्लैट के बाहर बैठ कर बिताने पड़े। आइये जानते हैं इस पूरे खबर के बारे में।

बुजुर्ग दंपति और किराएदार के बीच विवाद

दरअसल, यह ख़बर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) बेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) की है। यहां एक बुजुर्ग दंपति और किराएदार के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। लंबे विवाद के बाद बृहस्पतिवार की रात 9:00 बजे किराएदार सोसाइटी पहुंची और बुजुर्ग दंपति से बातचीत कर विवाद खत्म किया और उन्हें अपने फ्लैट में जाने दिया।

Internet

किराएदार ने मांगी 2 दिन की मोहलत

हालांकि किराएदार महिला ने अभी अपना सामान फ्लैट से बाहर नहीं निकाला है। महिला किराएदार ने बुजुर्ग दंपति से सामान निकालने के लिए 2 दिन का समय मांगा है। बुजुर्ग ने भी महिला को 2 दिन की मोहलत दे दी है। अपने फ्लैट में जाने पर बुजुर्ग दंपति काफी खुश हैं।

फ्लैट वापस मिलने की नहीं थी उम्मीद

आखिरकार उन्हें अपना फ्लैट वापस मिल गया। जब उन्हें अपना फ्लैट वापस मिला तब वह भावुक हो गए। बुजुर्ग दंपति ने मीडिया को बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके किराएदार से उन्हें अपना फ्लैट वापस मिल पाएगा। उन्होंने 156 घंटे फ्लैट के बाहर बैठकर बिताए हैं जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।

सोसायटी से बाहर चली गई थी किराएदार

मकान खाली करने के मुद्दे पर किराएदार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह उन्होंने निश्चित तौर पर फ्लैट खाली करने का आश्वासन दिया था जिस पर दो गवाहों के हस्ताक्षर भी किए गए थे लेकिन बुधवार की रात वह फ्लैट में ताला लगा कर सोसाइटी से बाहर कहीं चली गई थी। इसी दौरान बुजुर्ग दंपति ने महिला के इंतजार में पूरे दिन रात बाहर बैठी रही।

Internet

देखें वीडियो

किराएदार महिला नहीं उठा रही थी फोन

उन्होंने कई बार मोबाइल फोन (Mobile Phone) से किराएदार से संपर्क करने की कोशिश की व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज (Massage) भी किया पर महिला ने किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन शाम को जब महिला ने फोन उठाया तो उसने कहा कि दिल्ली (Delhi) के छतरपुर में है और वह देर रात तक सोसाइटी पहुंचेगी। इतना कह कर उस महिला ने फोन काट दिया।

बुजुर्ग ने सीढ़ियों पर रात गुज़ारा

बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि किराएदार उनका फ्लैट खाली कर देगी। बुजुर्ग दंपति मुंबई (Mumbai) से आए हैं। 22 जुलाई से फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर अपना दिन रात गुजार रहे थे। इस बीच उनकी दो बार तबीयत भी बिगड़ गई। राखी गुप्ता फ्लैट खाली नहीं कर रही थी।

Internet

यह भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने की तेजस्वी प्रकाश की तारीफ, “बारिश आई है” गाने में दोनों साथ आए थे नजर

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है कमेंट

बुजुर्ग दंपति को उनका फ्लैट दिलाने को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर सोसायटी (Society) के लोगों में काफी बहस छिड़ी। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कमेंट (Comment) में लिखा है कि “किसी भी कीमत पर बुजुर्ग दंपति की मदद की जाए”।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -