हम सभी को घूमना फिरना बहुत पसंद है, लेकिन क’रोना के बाद से इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन के किराया दूरी के अनुसार बढ़ा दिया है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज भी हमारे देश मे एक ऐसी ट्रेन भी है जिस पर सफर करने के लिए कोई भाड़ा देना नहीं पड़ता। आइये जानते हैं उस ट्रेन के बारे में…
पंजाब और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर के पास चलती है ये ट्रेन
Punjab – Himachal Pradesh Border पर चलने वाली यह ट्रेन बेहद ही खास है। इस ट्रेन की मदद से आप भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) एवं हिमाचल की वादियों का मजा ले सकते हैं, और वो भी बिल्कुल फ्री में। भाखड़ा बांध के बारे में आपको बता दें कि वर्ष 1946 में अमेरिकी इंजीनियर ‘हार्वे स्लोकेम’ (Harvey Sklocame) ने इस बांध के निर्माण का काम चालू किया था और वर्ष 1963 में इस बांध को पूर्ण किया गया।
सरकार ने किया ट्रेन को फ्री करने का फैसला
आमतौर पर डीजल से चलने वाली यह ट्रेन रोज 50 लीटर से भी ज्यादा डीजल का उपयोग करती है। शुरुआती दिनों में इसमें 10 बोगियां थीं जो कि अब तीन बचकर रह गई हैं। इस ट्रेन में महिलाओं एवं पर्यटकों के लिए अलग डिब्बे बनाए गए हैं, जिसमें बैठकर पर्यटक और महिलाएं वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RedRail App: इस नए एप्प से आसानी से बुक कर सकते हैं ट्रेन की टिकट, जानिए यूज करने का तरीका
जानिए इस ट्रेन की टाइमिंग
नांगल से सुबह 7:05 बजे खुलने वाली यह ट्रेन आपको 8:20 पर वापस भाखड़ा से नांगल पहुंचाती है। यह ट्रेन दोबारा दोपहर 3:05 बजे भाखड़ा के लिए निकलती है और 4:20 में वापस आ जाती है। इस ट्रेन की मदद से आप केवल 40 मिनट में नांगल से भाखड़ा तक का सफर तय कर सकते हैं।
तो आपने जाना कि आज के इस अर्थ युग मे एक ऐसी ट्रेन भी है जो बिल्कुल ही निःशुल्क है। यदि आप इन छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो भाखड़ा जाकर इस ट्रेन का लुत्फ ज़रूर उठाएं।