कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई नही जानता। ईश्वर की कृपा जिस व्यक्ति पर बनती है वह रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुँच जाता है।
आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जहाँ एक ट्रक ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बन गया। एक ट्रक ड्राइवर के रातों रात करोड़पति बनने की कहानी बड़ा ही रोमांचक है। आइये जानते है इस घटना के बारे में।
अमेरिका की यह घटना
अमेरिका के मिशिगन का एक ट्रक ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बन गया। वह अपने पत्नी के साथ ट्रक में हवा भरवाने गया था। पेट्रोल पंप पर हवा भरवाने के दौरान उसे लॉटरी लगी और वह 15 करोड़ रुपये जीत गया।
क्लर्क के गलतीं का नतीजा सुखद साबित
दरअसल पेट्रोल पंप पर हवा भरवाने के दौरान उसने वहाँ के क्लर्क से $10 लकी 7 स्क्रैच-ऑफ टिकट भी मांगा। पर क्लर्क द्वारा गलतीं से उसे 20 डॉलर का टिकट दे दिया था। जब क्लर्क को यह बात पता चली तो ट्रक ड्राइवर उस टिकट को देने से मना कर दिया।
दो दिनों बाद आए नतीजे
20 डॉलर के उस टिकट का नतीजा दो दिनों बाद आया जिसमें वह ट्रक ड्राइवर करोड़ रुपये जीत गया। एक गलतीं से मिले टिकट से करोड़पति बन गया। ट्रक ड्राइवर और उसकी पत्नी करोड़पति बनने से बहुत खुश हैं। उन दोनों को यह विश्वास नही हो रहा है कि अचानक से उनके ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां आ गईं।
यह भी पढ़ें: इस ऑटो ड्राइवर में पैसेंजर के 20 लाख के गहनों से भरा बैग लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिसाल
घर खरीदेगा ट्रक ड्राइवर
अमेरिका के इस ट्रक डाइवर का सपना था कि वह एक घर खरीदे पर पैसों की तंगी के वजह से वह घर नही खरीद पा रहा था। अब करोड़पति बनने पर वह काफी खुश है। उसका सपना अब पूरा हो पाएगा। ट्रक ड्राइवर की किस्मत अब चमक चुकी है। ट्रक ड्राइवर और उसका परिवार अत्यंत ही खुश हैं।