सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि लुटेरे इतनी तेज़ी में लड़के का फोन छीन लेते है कि उसे पता ही नहीं चलता। आइये जानते हैं इसके बारे में।
बेगूसराय का वायरल वीडियो
यह वायरल वीडियो बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में चलती ट्रेन (Train) में एक लड़के का फोन (Phone) आधे सेकेंड में छीनते हुए देखा जा रहा है और इस बात को समझने में लड़के को 2 सेकेंड लगता है। दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रेन की बोगी के गेट पर दो यात्री बैठे हैं उनमें से एक लड़का मोबाइल फोन हाथ में लेकर कुछ देख रहा है। ट्रेन जैसे ही पुल से गुजरती है कि वहां पुल पर एक युवक खड़ा रहता है जो उस लड़के के हाथ से मोबाइल छीन लेता है।
पलक झपकते ही लुटेरे ने फ़ोन छीना
यह सब इतना जल्दी होता है कि किसी को समझ में ही नहीं आता है कि हुआ क्या है। ट्रेन पुल पर स्पीड में रहती है इसीलिए पलक झपकते ही युवक के हाथ से मोबाइल छीन जाता है और उसे समझने में 2 सेकंड का समय लगता है। यह पुल राजेंद्र सेतु पुल (Rajendra Setu Bridge) है जो बेगूसराय को पटना से जोड़ती है।
राजेंद्र सेतु पुल पर रहते हैं लुटेरे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो युवक कटिहार से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) के गेट पर बैठकर मोबाइल फोन में कुछ देख रहे थे। जिसका फोन था उस व्यक्ति का नाम समीर कुमार (Sameer Kumar) है। ट्रेन राजेंद्र सेतु पुल से गुजर रही थी इसी बीच किसी ने समीर के हाथ से फोन छीन लिया इतनी आसानी से फोन चोरी आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। समीर वाले बोगी में ही बैठे किसी यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

देखें वीडियो
पलक झपकते हुई लूट का Live वीडियो.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 8, 2022
इस वीडियो को पहली बार देखकर आप समझ ही नहीं पाएँगे कि क्या हुआ, इसलिए वीडियो को स्लो मोशन में भी किया है ताकि आप चलती ट्रेन में अक्सर होने वाली वारदात देख सकें और सतर्क हो जाएँ. बिहार के बेगूसराय की घटना. pic.twitter.com/1K2H0DTj1Y
यह भी पढ़ें: चार हाथ, चार पैर वाली बच्ची के लिए मसीहा बने सोनू सूद, खबर मिलते ही इलाज का किया व्यवस्था
बहुत बार हो चुकी है ऐसी घटनाएं
इस 28 सेकंड के वीडियो को एक बार देखने पर कुछ समझ में नहीं आता है कि आखिर यह हो क्या रहा है लेकिन अगर इस वीडियो को गौर से देखा जाए तो लोग हैरान रह जाते हैं कि बदमाश इतनी आसानी से किसी यात्री को कैसे लूट सकते हैं। यहां यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां अक्सर ऐसे घटने देखे जाते हैं इसीलिए यहां के जीआरपी व लोकल पुलिस लगातार इस घटना से छुटकारा पाने के लिए अभियान चलाते रहते हैं।
खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं लुटेरे
इन लुटेरों पर पूरी तरह से रोक लगाने पर पुलिस (Police) अब तक सफल नहीं हो पाई है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पुल के नीचे नदी है। पुलिस जब उन्हें पकड़ना चाहती है तो वह गंगा नदी में कूद जाते है और तैरते-तैरते कहीं से कहीं चले जाते हैं। कहा जा रहा है कि यह लुटेरे बहुत ही शातिर हैं। यह लूटने के साथ अपना भी पूरा ख्याल रखते हैं। लुटेरे अपनी सुरक्षा के लिए पुल के पिलर में खुद को बांधे रहते हैं। बदमाशों ने पुल पर अपना पूरी तरह बैलेंस बना रखा है इसीलिए उन्हें इतनी आसानी से पकड़ना मुमकिन नहीं है।